ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
Yogesh suryawanshi 08 अप्रैल, बुधवार
सिवनी/आमगांव : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत आमगांव में 16 मार्च 2025 को पी एच ई के द्वारा बोर किया गया। जिसमें अच्छा पानी निकला ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच रामलाल उईके पंचायत की रखी हुई मोटर बोर में डाली ताकि भीषण गर्मी में पानी की समस्या न बने। पर पी एच ई के द्वारा आज दिनाँक तक पाईप लाईन नही डाला गया। बल्कि उल्टा मेरे ऊपर पहले सोर्पतनामा लेने का दबाव बनाया जा रहा है। सोर्पतनामा न लेने के पर पानी सफलाई लाइन काट दिया गया है। और ठेकेद्वार के द्वारा धमकी दिया जा रहा है पहले हैंडओवर लो फिर पाईप लाइन जोडा जाएगा।इस भरी गर्मी में पानी की समरुया आ रही है। ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत सरपंच ने कलेक्टर जन सुनवाई में लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो ग्रामीण कलेक्टेड के सामने आंदोलन करेंगे।
इनका कहना है कि – स्टीमेट बन गया दो से तीन दिन में दे देंगे काम ग्राम पंचायत कराएगी- पीएचई, एसडीओ राज
कुमर गंवने