Yogesh suryawanshi 16 जुलाई, मंगलवार

सिवनी/कुरई/सुकतरा : जिले के कुरई जनपद के ग्राम पंचायत सुकतरा रोजगार सहायक विजय बघेल की जिला पंचायत सीईओ पावर नवजीवन विजय आईएएस द्वारा सेवा समाप्त कर दी गई है बताया जा रहा है। पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा विजय बघेल की लिखित शिकायत जनपद पंचायत कुरई को दी गई थी। जिसमें लाखों के गवन का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया था। जहां कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ के द्वारा लेटर क्र 1828 म. गा. रा. ग्रां. रोजगार स्कीम की म. प्र.2024 सिवनी मैं उल्लेख करते हुए बताया गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्र क्रमांक/ 1158 /स्थान मनरेगा जनपद कुरई 2023 को एवं अन्य दिनांक को विजय बघेल को लिखित व मौखिक जवाब हेतु जानकारी मांगी गई थी जिसकी जानकारी विजय बघेल द्वारा नहीं दी गई एवं पत्र में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से परिसर किराया पगड़ी की राशि 165000 टैक्स की राशि 56659 रुपए एवं बाजार ठेके की राशि 35415 रुपए जांच दिनांक 10 /08 /2023 के प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अभिमत अनुसार ग्राम रोजगार सहायक से वसूली किए जाने हेतु प्रतिवेदन की गई है। तथा अनुसार जांच में प्राप्त अभी मत अनुसार ग्राम रोजगार सहायक से वसूली राशि कुल 95135 रुपए प्रस्तावित की गई है। कार्यालय पत्र क्रमांक /875 शिका – 2023- 24 कुरई दिनांक 11/0 8 /2023 के द्वारा वासिलु हेतु पत्र लिखा गया है ऐसे कई कारनामा विजय बघेल के द्वारा किया गया है जिसे देखते हुए वह कार्यों में लापरवाही विजय बघेल के द्वारा की गई है जहां जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *