Yogesh Suryawanshi 03 नवम्बर, रविवार
सिवनी : नगर के बरघाट रोड पर स्थित मोती नाला कबीर वार्ड में विकास के दावों की पोल खुली घोर लापरवाही उजागर हुई। नगर पालिका की लापरवाही के कारण मोक्षधाम तक पहुंचने के लिए लोगों को गंदे नाले को पार करना पड़ता है। यहां के मोती नाला मुक्तिधाम में राजनेता से लेकर अधिकारियों की नजर में है। इसके बाबजूद भी यहां मार्ग का सुधार कार्य नहीं हुआ है।
प्रदेश के मुखिया विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं अंतिम संस्कार करने के लिए हर जगह मोक्ष धाम को सुंदर बनाया जा रहा है। यहां लोगों को गंदे नाले को पार करके मोक्षधाम जाने को मजबूर है।
मुख्यालय में अलग-अलग क्षेत्रों पर मोक्षधाम बनाए गए हैं। मुख्यालय के अंतर्गत नगर पालिका कि लापरवाही और अनदेखी के चलते मोती नाला नमक मोक्ष धाम पर पहुंच मार्ग बद से बदतर स्थिति में है। बरसों से यहां पर ना तो रोड बनाई गई है और ना ही नाले के ऊपर पुल। इसके वजह से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को उबर खाबड़ रास्ता और गंदा नाला पार करके मोक्ष धाम जाना पड़ता है।
अधिकारियों की अनदेखी
जिला मुख्यालय के मोती नाला उसे जगह से गुजरता है, जहां कलेक्टर, जिला पंचायत के अधिकारी, विधायक और पार्षद सभी को आसानी से नजर आता है।