लापरवाही
Yogesh suryawanshi 01 मई, बुधवार
सिवनी/नंदोरा/बघराज : बिधुत बितरण केंद्र गोपालगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदोरा ओर बघराज NH 44 पर स्थित ट्रांफार्मर लगभग 15 दिनों से बंद पड़ा है जिसकी किसानो द्वारा शिकायत दर्ज कराई ओर जिलाध्यक्ष आलोक को भी बताया पर कोई असर नहीं, गोपालगंज केंद्र के लापरवाह उपयंत्री परिहार झूट बोलने में माहिर हैं। दो दिन पहले बोले थे कि कल सुबह ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और दोपहर तक सप्लाई चालू हो जाएगी अभी कुछ देर पहले उनके मो,9098 368465 पर बात करना चाहा तो मीटिंग में हूँ कुछ देर बाद बात करता हूँ। अब फोन नही उठा रहे हैं। किसानों ने बताया कि गर्मी की फसल लगी हुई है और 15 दिनों से लाइट नही होने के कारण फसल सूखने की कगार पर आ गई एक तरफ कृषि विभाग के उपसंचालक मोरिष नाथ जिला में ग्रीष्म ऋतु पर फसलों का रकबा बढ़ा बता रहे अगर गर्मी में फसलों को पानी न मिले लाइट की वजह से तो किसानों को मनोबल कम हो जाता है, रामेश्वर सूर्यवंशी, शरद, फूलचंद सनौड़िया, बबलू दुबे ने बताया कि आज दिनाँक तक लाइट सुधार कार्य नही किया गया।
इनका कहना है कि-मेरे संज्ञान में भी नहीं था में उपयंत्री से बात कर कल ही ट्रंसफार्मर लगाने की बात कही-कार्यपालन अभियंता सुभाष राय