धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि देश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता गर्व से भारत माता की जय और वंदे मातरम कहते हैं। दूसरी पार्टियों में ऐसा नारा लगाने का दम नहीं है । उन्होंने रविवार को हरदेवराम धर्मशाला में पूर्वी मंडल भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। कहा है कि अपने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति सिखाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस दल के कार्यकर्ताओं में आपसी भाईचारा, सामंजस्य एवं मजबूत तालमेल रहता है। सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं। पार्टी के तमाम बड़े छोटे कार्यकर्ता एक परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं । जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, संचालन कौशल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन ने निर्मल कुंभकार ने किया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी विजय मंडल, प्रशिक्षक फिरोज दत्ता, सूरज सोनी, मधुरेंद्र गोस्वामी, संजय महतो, राम नारायण भगत, मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, बलराम साव, ओम प्रकाश बजाज, किशन अग्रवाल, सविता बनर्जी, रूपा धीवर, तालेश्वर साव, संजीव सिंह, परेश कुंभकार, राजेश नंदन, विनोद रजवार, खगेंद्र चौधरी, संतराम चौधरी, मनोज अग्रवाल, रिंकू दास, गोपाल गोप, शिशिर गोराई, परेश कुंभकार, सुबल भंडारी, संगीत भट्टाचार्य आदि मौजूद थे। उधर कालाडीह मोड में पश्चिमी मंडल के शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है । कार्यकर्ताओं को कर्मठ, निष्ठावान, चरित्रवान एवं सामाजिक होना होगा। जनता के दुख सुख में भागीदार होना होगा। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय गिरि, संचालन राजकिशोर महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय दास ने किया। मौके पर प्रभारी अमर चंद्र मंडल, बलदेव महतो, नवल किशोर सिंह चौधरी, राजेश चौधरी, संजीत सिंह, राकेश तिवारी, विक्रांत उपाध्याय, सुभाष गिरि, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे।