सुभाष निगम
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा आयोजित वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए।
इस दौरान हमने साफ कहा कि यह सरकार जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और देश की डूबती अर्थव्यवस्था से मुंह चुराने के लिए नए-नए षड्यंत्र रच रही है।
बेरोज़गारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं पर कोई जवाब नहीं, बस लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर गुमराह करने की साजिश जारी है!