सांसद रविशंकर प्रसाद ने NHAI अधिकारी संग की बैठक
विजय शंकर
पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने NHAI अधिकारी संग बैठक कर पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत चल रहे भारत सरकार के प्रमुख परियोजना जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन एलिवेटेड पुल (लागत 3200 करोड़), एम्स से अनीसाबाद तक 4 लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर (लागत 1000 करोड़) सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर इन सभी विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए । साथ ही काला दियारा में पुल निर्माण के कार्य आरंभ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों से बात की।
श्री प्रसाद ने कहा की पटना में कार्यरत विकास कार्य और क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारी के साथ बैठक हुई जिसमें कई समस्याओं के निदान हेतु चर्चा हुई। पटना के विकास कार्य को गति प्रदान करने पर विशेष जोड़ दिया गया। आज पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और आगामी परियोजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई और कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान हेतु और आवागमन सुचारू रूप से चले इसके लिए मेरा पूरा प्रयास है की क्षेत्र के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में सड़क की समस्या का निदान किया जाए। इस दिशा में लगातार हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, ग्रामीण सड़क सहित कई योजनाएं के माध्यम से सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।