योगेश सूर्यवंशी

सिवनी/ कुरई – जनपद पंचायत हॉल में दिनांक 21 नवंबर 2022 को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के द्वारा साइबर क्राइम को रोकने ,बैंकों की कार्यप्रणाली, सुविधाऐ उपयोगिता आधारित बिषयो को लेकर के जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन श्री मोहित शर्मा क्षेत्रीय कार्यालय प्रतिनिधि छिंदवाड़ा, श्री लोचनसिंह मर्सकोले जनपद अध्यक्ष, श्री मदनलाल मरावी थाना प्रभारी कुरई , श्री संजय डहेरिया APO, श्री टी एल उइके SDO जनपद पंचायत कुरई, श्री संतकुमार डहेरिया ब्लॉक प्रबंधक NRLM कुरई, श्री चेतन आनंद बांगर शाखा प्रबंधक कुरई, श्री राजेंद्र सदाफल शाखा प्रबंधक खवासा, श्री महेश नामदेव शाखा प्रबंधक बादलपार, श्री मनीष बघेल शाखा प्रबंधक गोपालगंज, श्री विजय साहू शाखा प्रबंधक मोहगांव, श्री बिहारी सोनी, योगेश सूर्यवंशी पत्रकार की उपस्थिति में आयोजित किया गया । जन जागरूकता संगोष्ठी का उद्घाटन श्री माता सरस्वती की पूजन के साथ किया गया। शासन की योजनाओं का सीधा पैसा बैंकों के माध्यम से सीधे किसानों खातों में, हितग्राहियों के खातों में, बिना बिचौलियों के मध्यस्था से मिलने , संचालित योजनाओं का लाभ कैसे मिल रहा है ।वर्तमान समय में फ्रॉडिंग कर रहे लोगों के द्वारा खातों का दुरुपयोग ,आधार कार्ड का दुरुप्रयोग कैसे-कैसे कारनामे कर रहे है।स्वम सहायता समूह की पदाधिकारीयो ने अपने अपने मंतत्व अनुसार विचार व्यक्त किए। बैंक के द्वारा जागरूकता अभियान मे उपास्तिथ सेकडो महिला हितग्राहियों , किसानों की उपास्तिथी पर आभार व्यक्त श्री चेतन आनंद बांगर द्वारा किया गया।मंच का कुशल संचालन विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित श्री चेतन आनंद बांगर शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कुरई ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *