चौपाल लगाकर बरघाट विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/चक्किखमरिया : कुरई विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक्की खमरिया में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से मेन रोड तक विधायक निधि से निर्मित होने वाली 100 मीटर सीसी रोड का भूमि पूजन बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के करकमलों से हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम तदोपरांत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा मंदिर परिसर पर ही विधायक के साथ चौपाल लगाकर क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की गई। सिंचाई व्यवस्था को लेकर माछागोरा जलाशय के पानी की वर्षो की मांग को पुनः ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया।
सिवनी/चक्किखमरिया : कुरई विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक्की खमरिया में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से मेन रोड तक विधायक निधि से निर्मित होने वाली 100 मीटर सीसी रोड का भूमि पूजन बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के करकमलों से हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम तदोपरांत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा मंदिर परिसर पर ही विधायक के साथ चौपाल लगाकर क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की गई। सिंचाई व्यवस्था को लेकर माछागोरा जलाशय के पानी की वर्षो की मांग को पुनः ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया।
क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा एक स्वर में पूर्व प्रस्तावित माछागोरा जलाशय की मड़वा कैनाल द्वारा उप कैनाल से पानी कुरई क्षेत्र के चक्की खमरिया भालीवाडा जलाशय पर पानी सकता है जिससे माइनर नहरों से क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों को सिंचित किया जाने की मांग की गई । ग्रामीणों की इस मांग पर विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया द्वारा इस मुद्दे को पूर्व में भी सदन में उठाए जाने के साक्ष्य और प्रमाण ग्रामीण जन के समक्ष प्रस्तुत किए गए, विधायक द्वारा कहा गया कि पूर्व में काबिज कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विषय को लेकर के सरकार सजग थी।
सरकार बदलने के बाद ही कुरई क्षेत्र के किसानों की यह बड़ी समस्या ठंडे बस्ते पर चली गई है। मड़वा उप कैनाल से कुरई बिकास खंड तक कैनाल के लिए सरकार द्वारा निविदा को जारी करने बावद अब तक इस बारे में कोई आदेश जाहिर नहीं किया गया है।
नहर के नाम पर इरीगेशन से दो बार चुनाव करवा चुकी है सरकार* विधायक काकोडिया द्वारा बताया गया की माचागोरा उप कैनाल के नाम पर इरिगेशन से सरकार ने 2015 और 2017 में दो बार जोगीवाड़ा में चुनाव भी करवा चुकी है ।विधायक महोदय का कहना है जब नहर ही नहीं तो चुनाव का क्या औचित्य। इस क्षेत्र के किसानों को लेकर के सरकार की मंशा कुछ ठीक नहीं और स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही है। विधायक द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया की जल्द उनके द्वारा क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के दल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष इस मुद्दे को पूरी वजनदारी से रखकर क्षेत्रीय किसानों की समस्या से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, जिला पंचायत सदस्य तेजसिंह रघुवंशी, देवीसिंह चौहान, जनपद सदस्य मानसिंह सनोडिया, राधेश्याम धुर्वे, विश्राम सनोडिया,दिलीप कर्वेती,सेवचंद धुर्वे, अमरसिंह वरकड़े, रामकुमार धुर्वे,अनिल उइके, शिवदयाल पाल, अरविंद श्रीवास्तव, सुनील राठौर,ऐनसिंह चंदेल,बालकिशोर भलावी,कमोद रघुवंशी, शिवप्रसाद मर्सकोले,खिलावरसिंह रघुवंशी, महेश रघुवंशी, शिवराम पाल,विरझा डेहरिया, जगदीश सनोडिया, रमेश वर्मा,राजेश वटटी, महेश इनवाती, अरविंद पाल, सरपंच मस्तराम तेकाम, उप-सरपंच पवन राठौर, सहित अन्य श्रेत्रीय एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।