Yogesh suryawanshi,
सिवनी/कलबोडी, आदिवासी बहुमूल्य विकासखंड कुरई के ग्राम पंचायत कलबोडी में ब्रह्मलीन स्वर्गीय श्री बाबा रतन लाल जी की पुण्यतिथि एवं स्वामी विवेकानंद जयंती की उपलक्ष में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेले का भव्य आयोजन 12 जनवरी 2024 समय-दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक एंट्री स्थान- ज्वाला देवी मंदिर कलबोडी
प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये,दूसरा पुरस्कार 7 हजार रुपये, तीसरा पुरुस्कार 5 हजार रुपये, प्रवेश शुल्क 351 रु,
मुख्य अतिथि
बरघाट बिधायक-कमल मर्सकोले, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष-मोहन सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य-तेज़ सिंह पटेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष-आनंद पंजबानी, जनपद सदस्य-केशव चंद्रवंशी,मंडी सदस्य-श्याम सिंह माली, युवा नेता- अकील अहमद,NSUI अध्यक्ष-धनजयसिह संध्या,उप सरपंच-शिशु पाल वर्मा
संपर्क-रवि माली- 9669532269, बलराज- 9319142177, कुलदीप साहू- 6265885933, रामराज पटेल- 9399015019, नरेश टेकाम- 6260229554,
आयोजक समिति ने सभी दुकानदारों एवं कबड्डी प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।