गाड़ी चालकों की हड़ताल के दौरान ड्राइवर पर भड़के कलेक्टर, जवाब आया- यही तो लड़ाई है,
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, तिलमिलाए मुख्यमंत्री ने की त्वरित कारवाई
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
भोपाल : शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर ड्राईवर के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण बातचीत को लेकर राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है और तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है । शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल के मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन के सभी आला अधिकारीयों को स्पष्ट सन्देश दिया कि प्रशासन की ऐसी भाषा अशोभनीय है और मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा । शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल द्वारा औकात की बात कहना गलत है और हम भी एक गरीब परिवार से ही आये हैं ।
उल्लेखनीय है कि पुरे देश में देश के गृह विभाग की तत्पर कार्रवाई और फ़िलहाल वाहन से बने कानून पर कार्रवाई स्थगित रखने के आश्वासन पर हड़ताल वापस ले ली गयी मगर शाजापुर, मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल को लेकर ड्राइवरों से प्रशासनिक अधिकारियों की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हड़ताल कर रहे ड्राइवरों से उनकी औकात को लेकर बात कर रहे हैं। ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल एक ड्राइवर के ऊपर झल्लाते हुए बोले- क्या औकात है तुम्हारी? वहीं सामने से ड्राइवर ने जवाब में कहा कि यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं ।
दरअसल वीडियो सामने आया है तो सरकार चौकन्ना हो गयी और त्वरित कारवाई भी डीएम पर हो गयी । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से जहां शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने भरी बैठक में ड्राइवर से उसकी औकात को लेकर सवाल कर दिया। अब इस वीडियो के जब सामने आया तो विपक्ष में बैठे कांग्रेस हमलावर हो गई ।
इस मामले पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- बीजेपी ऐसे निपटेगी ड्राइवरों से । ताबड़तोड़ कई वेडिया सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने डाल दिया । एक वीडियो में दिखाया, शाजापुर कलेक्टर ड्राइवरों से कह रहे हैं कि तुम्हारी औक़ात क्या है? वहीँ दुसरे वीडियो में इंदौर में ड्राइवरों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी रिवाल्वर निकाल रहे हैं। इसको दिखाया गया । फिर तीसरे विडियो में पीएम पर तंज कर कहा , मोदी जी, पहले किसानों पर जुल्म और अब ड्राइवरों की औक़ात पूछ रहे हो, “ये अहंकार जल्द ही मिटेगा” ।
दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने लिखा- गाड़ी चालकों की हड़ताल के मद्देनजर शाजापुर में बैठक के दौरान डीएम साहब तमतमाते हुए बोले : “औकात क्या है तुम्हारी?” ।
\जवाब आया: “यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं।” काले कानून वाली ये लड़ाई औकात की ही है कलेक्टर साहेब! । लेकिन अफसोस ये बात न तो आपके समझ आएगी और न ही आपके मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के ।