योगेश सूर्यवंशी
सिवनी: जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला सहित समस्त जिलों में, अतिवृष्टि की वजह से हुई खरीफ फसलों की नुकसानी का सर्वेक्षण करवाने एवं आरबीसी 6_4 के प्रावधानों के अंतर्गत मुआवजा दिलवाने को लेकर फसल क्षतिपूर्ति भुगतान के लिए किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शिव सनोडिया ने सीएम को पत्र लिखा है ।
जबलपुर संभाग के समस्त प्रशासनिक जिलों मैं, विगत जुलाई एवं अगस्त माह मैं सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है। जिसकी संभवतः आपको भी जानकारी है। इसी वजह से इन जिलों में बहुतायत लगाई जाने वाली मक्का, तुवर, कपास, साग सब्जी ज्वार आदि सभी फसलें नष्टप्राय हो चुकी हैं। एवं लगभग 25 % से 95 % तक फसलों के उत्पादन में गिरावट आ चुकी है। तथा आने वाले दिनों मैं यह नुकसानी, और भी बढ़कर नजर आने लगेगी।
“इस संबंध मैं आपके द्वारा भी विगत माह घोषणा की गई थी, कि किसान बंधुओं की फसल नुकसानी का सर्वेक्षण करवाकर , उन्हें आरबीसी 6_4 के प्रावधानों के अंतर्गत उचित राहत प्रदान की जाएगी।” तथा इसी क्रम मैं नदी नालों के किनारे के बाढ़ पीड़ित किसानों नागरिकों को सर्वे उपरांत मुआवजा भी दिलवा दिया गया है।
परंतु शायद पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव, लगातार अनवरत वर्षा, अन्य शासकीय कार्यक्रमों की व्यस्तता, आदि की वजह से अभी तक अधिकांश जिलों की तहसीलों मैं, किसान के खेत में लगी फसलों का, अतिवृष्टि की वजह से हुई व्यापक नुकसानी का, सर्वेक्षण कार्य अभी तक भी प्रारंभ नहीं किया गया है, एवं तहसीलों मैं पहुंच रहे किसानों को यह बताया जा रहा है, की हमें शासन से लिखित में आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। अतः “पीड़ित किसानों मैं घोर निराशा घर कर रही है, एव असंतोष व्याप्त हो रहा है।”
आगामी सप्ताह से फसल कटाई शुरू होने जा रही है एवं आप पर भरोसा होने को वजह से अभी भी किसान भाई, हमारे भाजपा एवं किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की ओर आशा से देख रहे हैं, अतः आपसे प्रार्थना है, कि तत्काल ही इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए, यथशीघ्र सभी जिलों की समस्त तहसीलों में प्रभावित किसानों के फसलों की क्षति का सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ करके अविलम्ब मुआवजा देने की कारवाई की जाये ।