दर्जनों महिला पुरुष पहुँचे सुनवाई में, लगाई न्याय की गुहार, चाय, पान की गुमठियों मैं बिक रही अबैध कच्ची शराब
योगेश सूर्यवंशी

सिवनी/सुखतरा,18 अक्टूबर : आदिवासी बहुमूल्य विकास खंड क्षेत्र कुरई जनपद के ग्राम पंचायत सुखतरा नवनिर्वाचित सरपंच पंच द्वारा पूर्व में हुए कार्यों का लेखा-जोखा एवं केशसबुक एवं स्टॉक रजिस्टर दिखाया ना, निर्माण संबंधी मनरेगा संबंधी प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण किसी भी कार्यो की जानकारी का ना देना। एवं ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई परंतु 1 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी गई। वर्तमान सचिव ने बताया कि सरपंच महोदय एवं सहायक सचिव आकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं ऐसी स्थिति में केशसबुक स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य जानकारियों की सत्यापित प्रति दिया जाना संभव नहीं है। हमारी जानकारी के अनुसार नवनिर्मित दुकानों की पगड़ी चुनाव के समय अभ्यार्थियों से वसूल की गई राशि नल प्रकाश एवं मकान टैक्स की राशि केशसबुक में जमा नहीं की गई है। नाही सामग्री के कोई कोटेशन बुलाए गए हैं। एक ही परिवार के व्यक्तियों को शासन की योजनाओं के दो दो मकान दुकान पशु सेंट बना हुआ है, एवं अन्य योजनाओं के लाभ व्यक्तिगत लाभ देकर शासन के नियमों के विरुद्ध लाखों रुपए की राशि का गोलमाल किया गया है। भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सहायक एवं सरपंच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान के तहत दर्जनों ग्रामीण ने जनसुनवाई कलेक्टर में लिखित आवेदन शराबबंदी को लेकर दिया जिसमें सुकतरा तहसील के सामने अतिक्रमण कर चाय पान के होटल खोली गई है। इसकी आड़ में शराब की बिक्री हो रही है और असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। यह अतिक्रमण स्कूल बाउंड्री से लगा हुआ है मेडल एवं हाई स्कूल की छात्र-छात्राएं आते जाते रहते हैं असामाजिक तत्वों के खड़े होने से परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत पूर्व में तहसीलदार आर आई से की गई परंतु आज दिनांक तक चाय पान की दुकान संचालित हो रही है दुकान को तत्काल हटाया जावे ग्रामीणों द्वारा यह मांग की गई।कुरई। विकासखंड कुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकतरा में अतिक्रमण व अवैध रूप से शराब तथा नशीले पदार्थों की बिक्री किए जाने से परेशान ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत करते हुए जनसुनवाई में आवेदन दिया।
इस मामले में ग्राम पंचायत सुकतरा निवासी शिकायतकर्ता में उपसरपंच डीसी देशमुख, पंच साजिद खान, विनीता, अनूपी, गोरा, गंगाराम, इंदर, राज कुमार, राम प्रकाश, दौलत चौधरी, अशोक कुमार, घूड़न लाल सैयाम, दिलीप चौधरी, अशोक कुमार, चंदन चक्रवर्ती, शिव शंकर बघेल, राजा कश्यप, सरोज पांडे, रेखा अवस्थी, दादूराम चक्रवर्ती, विनोद चक्रवर्ती, अनिल कुमार, प्रदीप चक्रवर्ती, नरवद आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव सुकतरा तहसील के सामन संजय परते ने अतिक्रमण कर चाय पान की होटल खोल लिया है वही इसकी आड़ में शराब की बिक्री हो रही है और असामाजिक तत्व 24 घंटे दुकान में बने रहते हैं। साथ ही अतिक्रमण स्कूल की बाउंड्री से लगा हुआ है। स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल की छात्राएं पढ़ने जाति-आती हैं। असामाजिक तत्वों के खड़े होने व फब्तियां कसने से छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत में बताया कि शासन के नियमानुसार स्कूल से 100 मीटर के अंदर पान, गुटखा-तंबाकू की दुकान नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में तहसील के सामने अतिक्रमण होना बड़े आश्चर्य की बात है। सभी ने शिकायत करते हुए कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही यहां हुए अतिक्रमण को हटाया जाए वह दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
वर्जन, कुरई जनपद सी ई ओ – अरविन्द बोरकर, इनका कहना है कि अभी मेरे जानकारी मैं नही था। सचिव को जानकारी देना पड़ेगा,इसमें सहायक सचिव के पास कुछ नही सारी जानकारी सचिव देगा।
सहायक सचिव विजय बघेल-सारे आरोप निराधार है। दस्तावेज सचिव के पास है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *