मुंगेर में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस कि बड़ी कार्यवाई,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र मे की कार्यवाई। तीन BBM विदेशी पिस्टल तीन,देशी पिस्टल तीन,एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा,एक राइफल और 57 जिंदा कारतूस के साथ नौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार और एक वाहन आई 20 भी किया गया जप्त। एस0पी0 ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

मनीष कुमार

मुंगेर । पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । कासिम बाजार थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने तीन BBM विदेशी पिस्टल,तीन देशी पिस्टल,एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा,एक राइफल और 14 मैगजीन और 57 जिंदा कारतूस,मिस फायर कारतूस 8 पीस,खोखा 19,अर्धनिर्मित मैगजीन 12,हथियार बनाने के उपकरण ,10 मोबाइल, नगद राशि 26,000 रुपये ,एक आई 20 वाहन के बरामद किये है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जाने के लिए लाए गए एक वाहन को भी जप्त किया है।

मुंगेर एस0पी0 जे0जे0 रेड्डी ने आज शुक्रवार को अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को इस संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मक्ससपुर मोहल्ले के शर्मा टोला निवासी सचिन विश्वकर्मा के घर एक वाहन है और बहरसी लोगो का जमावड़ा है तो पुलिस ने रेकी कर खबर को सत्यापन किया तो सही पाया गया तो पुलिस ने सचिन शर्मा के घर से निकलने बाले सभी रास्ते पर नजर बनाए रखा और वाहन चेकिंग अभियान शुरू की । वही चेकिंग के दरमियान विंदबारा मोर के समीप एक आई 20 वाहन को रोका गया तो गाड़ी तलासी के क्रम में पूर्णिया निवासी कुणाल कुमार और सहरसा निवासी ऋषिकेश कुमार हथियार खरीदने मुंगेर आए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके वाहन की तलाशी ली गई तो गाड़ी के स्टेपनी चक्के के टायर को फार कर हथियार रखे हुए था तो उस गाड़ी की स्टेपनी से दो पिस्टल,मैगजीन एवं जिन्दा कारतूस बरामदग की गई,उसके बाद उनलोगों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को मिली निशानदेही पर मुंगेर जिला के कासिम बाज़ार थाना से चार लोगों को पुलिस ने दबोचा। फिर उन चारों से पूछताछ की गई तो एक टेटिया बम्बर और एक तारापुर से तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने फिर वही एक तस्कर अपराधी जमुई जिले के मलयपुर निवासी गोल्डन कुमार को गिरफ्तार किया। की कुल मिलाकर नौ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सभी गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
वही मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि मुंगेर पुलिस लगातार अवैध हथियार के निर्माण और तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान चला रही है बावजूद तस्कर मान नहीं रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *