दो देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक अपाची बाइक बरामद
मनीष कुमार
मुंगेर : रंगदारी के मामले में विगत सोमवार को जमालपुर के गौरीपुर निवासी रेलकर्मी बमबम कुमार पेसर सहदेव तांती की अपराधियों ने गोली मारकर गंगटी तालाब के निकट हत्या कर दी थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें जमालपुर थानाध्यक्ष, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष, सफियासराय ओपी प्रभारी तथा जिला आसूचना कोषांग का छापेमारी दल एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस मामले में विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद 24 घण्टे के अंदर छापेमारी करने के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त श्रवण यादव पेसर सिकंदर यादव को लाल खां चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद श्रवण यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने सफियासराय ओपी क्षेत्र के आदमपुर निवासी मनीष कुमार यादव को उसके आदमपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चलें कि इस मामले में अरविंद यादव, मुकेश मंडल एवं चंदन मंडल सहित 06 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ नंदीजी प्रसाद ने बताया कि रेलकर्मी बमबम कुमार हत्याकांड में मृतक की पत्नी कल्याणी देवी के फर्दबयान के आधार पर सफियासराय ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त अरविंद यादव, मुकेश मंडल, चंदन मंडल आदि के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की गई, जिसमें अप्राथमिक अभियुक्त श्रवण यादव पेसर सिकंदर यादव को लाल खां चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त मनीष कुमार पेसर संजय प्रसाद यादव को उसके घर आदमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार दोनों अप्राथमिक अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग का अपाची बाइक बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में मुख्य सरगना अरविंद यादव हत्या के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है, जबकि इस मामले में मनीष कुमार के अलावा सभी अन्य नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। रेलकर्मी बमबम कुमार की हत्या मामले में श्रवन यादव एवं मनीष कुमार दोनों घटना को अंजाम देने में शामिल रहे हैं।,इस घटना के मुख्य अभियुक्त अरविंद यादव अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । अरविंद यादव एक पेशेवर मुजरिम है यह हत्या और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।