पहला सीनेट(एकेडमिक)बैठक की अध्यक्षता करेंगे
साथ ही मुंगेर योग विद्यालय का भर्मण भी करेंगे
मनीष कुमार
मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला सीनेट (एकेडमिक) बैठक बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा. जिसमें खुद कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे. वहीं बैठक और कुलाधिपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।जबकि मंगलवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद पहुंचे अधिकारी पूरे दिन बैठक की तैयारियों में लगे रहे, इधर कुलाधिपति के आगमन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने विश्वविद्यालय मुख्यालय, कार्यक्रम स्थल तथा डीजे कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
सुबह 10.30 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे कुलाधिपति, 11.20 में बैठक में होंगे शामिल।
वही कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय ने कहा कि कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बुधवार की सुबह 10.30 बजे मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचेगे। जहां कुलपति कार्यालय में उनका स्वागत समारोह होगा,जिसके बाद कुलाधिपति 11.20 बजे आरडी एंड डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एमयू के सीनेट (एकेडमिक) बैठक में शामिल होंगे. जहां लगभग 3 घंटे की बैठक में कुलाधिपति रहेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के सीनेट बैठक में शामिल होने और भोजन के बाद कुलाधिपति योगाश्रम का परिभ्रमण करेंगे। जिसके बाद वे राजभवन के लिये रवाना हो जायेंगे।
बुधवार को होने वाले सीनेट बैठक और उसमें कुलाधिपति के आगमन को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद पूरे दिन तैयारियों का दौर चलता रहा. इस दौरान खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डीजे कॉलेज पहुंचकर ऑडिटोरियम और कुलाधिपति के आगमन व प्रस्थान मार्ग सहित डीजे कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जिसके बाद डीएम व एसपी के साथ कुलपति ने बैठक कर बुधवार को कुलाधिपति के आगमन के समय सुरक्षा व तैयारियों को लेकर किये गये कार्य पर चर्चा की गयी है।
छावनी में तबदील हुआ विश्वविद्यालय मुख्यालय
बुधवार को राज्यपाल के आगमन को लेकर जहां पुलिस लाइन से लेकर पांच नंबर गुमटी तक जगह-जगह जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग किया गया है ,वहीं मंगलवार से ही विश्वविद्यालय मुख्यालय को पूरी तरह छावनी में तबदील कर दिया गया है ,जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरे डीजे कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं बुधवार को जहां कुलाधिपति के आगमन के बाद जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा ,इधर बैठक को लेकर डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है, जबकि विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी मंगलवार तक शेष बचे रंगरोगन का कार्य चलता रहा। इधर कुलाधिपति के आगमन मार्ग और डीजे कॉलेज के मुख्य मार्ग पर तोरन द्वार बनाया गया है।