कल जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
आज रात तक पार्थिव शरीर पंहुचेगा मुंगेर के नाकि गांव
कल गंगा तट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के नाकी पंचायत के नाकी गांव निवासी सरयुग मंडल का 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र जम्मू कश्मीर के मैसुमा लालचौक के समीप आतंकियों के एक कायराना हमले में शहीद हो गए। विशाल सीआरपीएफ जवान थे और कश्मीर में पोस्टेड थे। मैसुमा लालचौक कश्मीर में आतंकियों के छुप कर किए गए हमले में विशाल के शहीद होने का सामाचार सुनकर पत्नी सहित दो बेटी और परिजनों के अलावे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। सोमवार की शाम विशाल के शहादत की सूचना गांव पहुंची तो सभी सन्न रह गए और गांव में मातम छा गया।विशाल 4 भाइयों में सबसे छोटा था। एक बड़ा भाई बीएमपी जवान है और एक भाई गांव में ही रहता है। विशाल के एक भाई की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी। गांव के लोग आतंकी हमले में शहादत को प्राप्त हुए वीर रणबांकुर विशाल के निधन से काफी मर्माहत है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज शहीद हुए जवान विशाल उर्फ़ धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर नाकी गांव पहूंचेगा।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर एस डी पीओ राकेश कुमार दलबल के साथ शामपुर थाना झेत्र के नाकि पंचायत पंहुचे और शहीद जवान के परिजनों से मिलकर संतावना दी । परिजनों से उन्होंने कहा, इस शहीद हुए विशाल उर्फ धर्मेंद्र की शहादत को भूला नही जा सकता । कल जम्मू काश्मीर के लाल चौक पर आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए है । देश के लिए सर्वोच्च कुर्वानी इन्होंने दी है , इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होना है ।
आज शाम तक शहीद जवान का कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंगेर के गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।