शफीउल हक डी0आई0जी0 मुंगेर

\मनीष कुमार
मुंगेर : डी0आई0जी0 शफीउल हक ने अनुशासनहीनता के मामले में निंदनीय की सजा दी है । मामला इस प्रकार है कि मुंगेर डी0आई0जी0 शफीउल हक जब अपने कार्यालय जा रहे थे कि तभी मुंगेर किला झेत्र के अम्बेडकर चौक के रास्ते मे SDO कार्यालय के पास तीन प्रशिक्षु दरोगा को मटरग्रस्ति करते हुए पाया गया ये नजारा देख उन्होंने उन तीनों से पूछताछ की तो उनलोगों ने DIG को बताया कि लॉक डाउन को लेकर उनकी ड्यूटी पोलो ग्राउंड गेट के पास लगाई गई है परन्तु वो तीनो मटरग्रस्ति में इतना मसरूफ थे कि अपने वरीय अधिकारी को आते हुए नजर अंदाज कर दिया। इस नजारे को देख डी0आई0जी0 शफीउल हक ने प्रशिक्षु दरोगा रविकांत प्रसाद व अजितेंद्र कुमार को 2-2 निन्दन की सजा दी और धनंजय दास को एक निन्दन कि सजा दी है।प्रशिक्षु दरोगा रविकांत प्रसाद व जितेंद्र कुमार बिना टोपी के घूम रहे थे और धनंजय दास के सिर पर टोपी थी इस लिए उसे एक निन्दन की सजा दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *