बाईट:- मो0 शफीउल हक DIG मूँगेर

मनीष कुमार
मुंगेर : लॉक डाउन का पालन करने-कराने को डी0 आई0 जी0 मो0 शफीउल हक कल सड़कों पर उतरे और बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉक डाउन नियमों का पालन करने को कहा और सड़कों पर मटरगस्ती कर रहे लोगों को उठक बैठक भी करवाया।
बिहार में कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे बिहार में लॉक डाउन का निर्देश दिया है। इसी के तहत मूँगेर परिक्षेत्र के DIG मो0 शफीउल हक भी मूँगेर की सड़को पर उतर कर लॉक डाउन का पालन करवाते नजर आए । जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों एवं सड़क के किनारे खड़े बाते बना रहे थे उन सभी लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और कहा, इस माह मारी में आप लोग अपने अपने घरों में रहे। कुछ लोग बिना कारण के सड़क पर घूम रहे थे उनसे सड़क पर उठक-बैठक करवाया और फिर नम्रता से समझा कर घर जाने को कहा । इस दौरान लॉक डाउन में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस के जवानों से भी हाल चाल लिया और उस सभी जवानों को भी लॉक डाउन का पालन करवाने का दिशा निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग लॉक डाउन नियमों का पालन कर रहे हैं, उनसे उनका जीवन सुरक्षित बचेगा और यह हम देख भी रहे हैं कि लोग जागरूक भी हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *