आधुनिक तकनीक से लैस मोबाइल ATM जिला भर में देगा बैंकिंग सेवा

मनीष कुमार
मुंगेर । मुंगेर में नावार्ड के सहयोग से मुंगेर को-ऑपरेटिव बैंक ने दो मोबाइल ATM वान जिलावासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया है जिससे मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है । ये मोबाइल ATM वान आधुनिक तकनीक से लैस है, इस मोबाइल ATM वान को जिला भर में कहीं भी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगाकर लोगो को अपने खाते से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इन दोनों मोबाइल ATM वान की कीमत 45 लाख रुपया है जिसका 90% राशि 30 लाख रुपया (प्रति वाहन 15 लाख रुपये) नावार्ड ने सहयोग किया है । इस मोबाइल ATM वान के माध्यम से डेमोस्ट्रेशन ऑफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी का भी काम लिया जाएगा।

https://youtu.be/ErnhIl15ssc

इस मौके पर विद्याभूषण मिश्रा जिला सहकारिता पदाधिकारी, संजीव कुमार डी0डी0एम0 नावार्ड,वीरेंद्र ठाकुर संयुक्त निबंधक, रंजीत कुमार प्रबंध निदेशक को-ऑपरेटिव बैंक,बैधनाथ रॉय जिला अंकेक्षण पदाधिकारी,अमिताभ प्रामाणिक एल0डी0एम0,मिन्टू देवी अध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक आदि लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *