नानी का आंख जांच कराने गई नाबालिग के साथ 45 वर्षीय नेत्र सहायक ने नकाब हटाकर की छेड़खानी ,दे रहा था अपना मोबाईल नंबर, हंगामे के बाद आरोपी फरार , इससे पूर्व भी कर चुका है सदर अस्पताल में कांड
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर नेत्र सहायक विकास कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाकर स्वजन ने सदर अस्पताल में बवाल काटा। प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, मुबारक चक की साजदा खातून नाबालिग नतनी अपनी की आंख और कान की जांच कराने अस्पताल पहुंची थी। नानी का कान और आंख देखने के बाद नेत्र सहायक विकास कुमार ने नाबालिग से कहा नानी की जांच कर दिए हैं, अब तुम्हारा जांच कर देता हूं। इस दौरान उसने नाबालिग को अपना मोबाइल नंबर दिया और गलत हरकत करने लगा। यह देखकर स्वजन भड़क उठे और हंगामा पर उतारू करने लगे। यह देखकर नेत्र सहायक विकास कुमार और डा. किष्टो चैंबर से निकल गए।
वहीं मामले में ड्यूटी पर तैनात डॉ क्रिस्टो ने बताया कि बच्ची ने बाहर निकलने के बाद हंगामा करने लगी।जिसके बाद हम पूछे तो नेत्र सहायक विकास मंडल पर बच्ची ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया।जिसके बाद विकास ने फरार हो गया है।मैंने घटना की जानकारी सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक और कोतवाली थाना को दे दिए हैं।
सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा है की विकास कुमार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी उसने एक महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था। नेत्र सहायक को हटाने की कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया जाएगा।