मनीष कुमार
पति ने दोस्तो संग मिलकर किया पत्नी की हत्या। व्यूटी पार्लर संचालक थी पत्नी, पति पार्लर चलाने से मना करता था। पुलिस ने 12 घण्टे में हत्या की गुलथि को सुलझा कर दोषयो को दबोचा।
मुंगेर : नया रामनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अज्ञात महिला का शव बाघ नौलखा अंतर्गत पड़ा हुआ है । उक्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस सूचना के सत्यापन हेतु दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुची तो महिला शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । इसी क्रम में शव की पहचान पुष्पा कुमारी पति नीरज कुमार उर्फ निलेन्दु, घर कबैया टोला सदनंदपुर वैसा,थाना कहलगांव, जिला भागलपुर का निवासी के रूप में हुयी ।
मुंगेर : नया रामनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अज्ञात महिला का शव बाघ नौलखा अंतर्गत पड़ा हुआ है । उक्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस सूचना के सत्यापन हेतु दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुची तो महिला शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । इसी क्रम में शव की पहचान पुष्पा कुमारी पति नीरज कुमार उर्फ निलेन्दु, घर कबैया टोला सदनंदपुर वैसा,थाना कहलगांव, जिला भागलपुर का निवासी के रूप में हुयी ।
वही मृतिका के पिता चुनीलाल मंडल,घर अकरामा, थाना सनोला, जिला भागलपुर के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि मेरी पत्नी की गुमसुदगी हुई है। वही इस अनुसंधान में मृतका के पति को बुला कर पूछताछ की गई तो पुलिस को बताया कि हुम पत्नी को ढूंढ रहे है मगर नही मिली है,मेरे घर कहलगांव से निकली थी । भागलपुर पार्लर का समान लाने जा रहे हैं कहकर निकली थी लेकिन अबतक नही मिली । मै भागलपुर थाने में रिपोर्ट लिखाने गया तो वह मामला दर्ज नही किया गया । तब हम अपने सले को बुलाकर कहलगांव थाने में रिपोर्ट लिखाई गुमसुदगी का , तभी पुलिस ने मृतका के पति नीरज की मोबाइल लेकर लोकेशन की जांच की तो जंहा से खुसबू का शव बरामद हुआ वही इसकी लोकेशन आ रहा था । तभी शक के आधार पर नीरज को थाने में रखा गया और रसायनिक बिज्ञान तकनीकी अनुसन्धान करने में पुलिस जुट गई।
वही सदर डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि घटना स्थल से मृतका पुष्पा कुमारी का दो पर्स , मोबाइल, चाकू हथोड़े,कुछ कॉस्मेटिक समान बरामद हुई और मृतका की मोबाइल और उसके पति नीरज की मोबाइल की लोकेशन उस रात की घटना स्थल सामने आया तभी नीरज कुमार से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि हमने अपने मित्र सुभाष कुमार जो मुंगेर शादीपुर का निवासी है, उसे हम 20 हजार रुपए दिए हुए थे, वह पैसे नही दे रहा था तो हमने कहा मेरा यह काम कर दो, मेरी पत्नी की हत्या मगर मौका नही मिलने के कारण मृतका के पति नीरज कुमार कहलगांव निवासी और सुभाष कुमार मुंगेर निवासी दोनों ने प्लान कर योजना बनाई । घटना को अंजाम देने के लिए दोनों दोस्त कहलगांव में एक थैले कंपनी में साथ मे काम करते है। इस घटना को अंजाम देने के लिए मृतका के पति ने कहा पत्नी को बहला फुसला कर कहा कि मुंगेर चलो मार्केटिंग भी कर लेंगे और सुभाष से अपना पैसे भी ले लेंगे। इसी प्लान पर कल शनिवार की देर शाम मृतक पुष्पा अपने पति के विस्वास पर साथ मे चली आई । कहलगांव से वर्दमान ट्रेन पकड़ कर रात 8:30 बजे जमालपुर पहुंचे और वहा से प्लान के अनुसार घटनास्थल पर ले जाया गया जहाँ पहले से सुभाष इन दोनों का इंतजार कर रहा था और तभी पुष्पा के सर पर पहले हथोड़े से वार किया गया । वह जब गिर गई तब चाकू से गला रेत दिया गया । उसी समय पुष्पा की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतका के पति ट्रेन पकड़कर भागलपुर चला गया और थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवाने चला गया मगर थाने की पुलिस ने कहा कि घर कहलगांव में है तो वहाँ थाने में रिपोर्ट लिखवाओ तब कहलगांव पंहुचकर थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई और पुलिस तुरन्त हरकत में आई और जांच शुरू कर दी तो नतीजा निकला कि 12 घण्टे के अंदर इस केश को सुलझा लिया गया और दोषियों को दबोचा गया । इस घटना में शमिल मृतका के पति तो पुलिस के समकक्ष था मगर उसके दोस्त सुभाष को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया।
मृतका के पति ने कहा कि हम इस घटना को अंजाम देने के लिए दोस्त के सहयोग से इसलिए किया क्योंकि मेरी पत्नी व्यूटी पार्लर चलाती थी और घर घर जाकर व्यूटीसी का कार्य करती थी और लेट नाइट घर आती थी जो मुझे पसंद नही था । मै बराबर कहता था किसी के घर नही जाना है दुकान में ही शाम तक काम करके घर आना है मगर मेरी पत्नी हमारी बात को नही मानती थी,इसलिए निर्णय लेकर उसकी हत्या करवा दी ।
पुष्पा के दो पुत्र है जो अब उसके सर से उसकी मा का साया उठ गया अब उस बच्चे की देखरेख कैसे होगा यह भगवान ही मालिक है। इधर पुलिस ने दोनों आरोपी नीरज कुमार और सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुंगेर नया रामनगर थानाध्यक्ष, प्रभारी डी आई यू एबं और पुलिसकर्मियों के सहयोग से मात्र 12 घंटे में हत्या का खुलासा किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एक शक के आधार पर घटना हुई है। पुष्पा 2017 से व्यूटी पार्लर चला रही थी और पढ़ी लिखी थी जो आज के जमाने के अनुसार अपने पति को बोझ बनकर नही रह रही थी । पुष्पा के पति नीरज एक थैले कम्पनी में काम करता था इससे घर चलाना आज के महंगाई में कम पर रहा था , इस लिए पुष्पा ने अपना पार्लर चलाकर पति को सहयोग कर रही थी ।
उल्लेखनीय है कि एक शक के आधार पर घटना हुई है। पुष्पा 2017 से व्यूटी पार्लर चला रही थी और पढ़ी लिखी थी जो आज के जमाने के अनुसार अपने पति को बोझ बनकर नही रह रही थी । पुष्पा के पति नीरज एक थैले कम्पनी में काम करता था इससे घर चलाना आज के महंगाई में कम पर रहा था , इस लिए पुष्पा ने अपना पार्लर चलाकर पति को सहयोग कर रही थी ।