मनीष कुमार
मुंगेर : बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,लॉक डाउन का पालन करने मुंगेर के DM औरSP दल बल के साथ अब शहर की सड़को पर उतर आये हैं । मुंगेर में संक्रमण के दूसरे चरण में सरकार द्वारा 15 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन छूट अवधि के दौरान सुबह 7बजे से लेकर 11 बजे तक किराना, फल एवं सब्जी की दुकानें खुली रही। इस बीच लोगों ने जरूरतमंद सामानों की खरीदारी की और अपने घर लौटते दिखे। हालांकि अन्य दिनों के अपेक्षा लॉकडाउन के पहले दिन बाजारों में काफी कम भीड़ रही।
वही संक्रमण के बढ़ रहे मामले के बीच बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों में दिखा संक्रमण का भय। मास्क एवं सेनेटाइजर खरीदने को लेकर दुकानों पर भी खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ जमी रही। बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के नए एक्टिव मरीज निकल रहव हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना के213 नए एक्टिव मरीज मिले। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अभी 7119 है। वहीं कोरोना से अबतक जिले में 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर लॉकडाउन का लोगों को पालन कराने को लेकर डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर सभी दुकानदार सहित आम लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के साथ लॉक डाउन का पालन करा रही है।