लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर में लगातार अवैध हथियार की निर्माण को धवस्त कर रही है मुंगेर पुलिस, निर्मित ,अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद 

मनीष कुमार

मुंगेर : दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस को सफलता मिल रही है,वही मुंगेर पुलिस ने गंगा पार दियारा इलाका के सीताचारण में छापेमारी कर मिनी गन मिनिगण फैक्ट्री का उदभेदन किया पुलिस ने 4 बेस मशीन,02 ड्रिल मशीन ,एक देशी पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल , तीन जिन्दा कारतूस , दो ड्रिल मशीन ,दो बैरल ,दो खोखा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया। इस मामले मुफसिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव निवासी मो औरंगजेब उर्फ़ चाँद मो जहांगीर और शंकरपुर निवासी सनोज यादव को गिरफ्तार किया गया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज बुधवार को मुफसिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की सुचना मिल रही थी सीताचरण दियारा इलाके में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है इसी सुचना के आधार पर मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जिसमे जिला आसूचना इकाई टीम और टिकारामपुर एसटीएफ आर्म्स सेल को शामिल कर छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल द्वारा सीताचरण दियारा पहुंचकर उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। वही पुलिस को देख तीन लोग भागने का प्रयास किया जिनमे दो लोगो को ससश्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया और एक लोग खेतो में लगे मकई का फसल में घुसकर भागने में सफल रहा। एसपी ने बताया की घटना स्थल पर चार मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है और निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने के उपक्रम भी बरामद किया गया।

एसपी ने बताया की गिरफ्तार मो औरंगजेब और मो जहांगीर से पूछ ताछ के दौरान बताया की शंकरपुर गांव के निवासी सनोज यादव पिस्टल बनाने का सेट, मेटेरियल उपलब्ध कराता था एवं प्रत्येक पिस्टल निर्माण करने के लिए दस हजार रूपये देता था। पिस्टल तैयार होने के बाद ले जाता था और उसे खरीद फरोख्त करता था। एसपी ने बताया की सनोज यादव और मितन सिंह द्वारा साझेदारी में काफी दिनों से अवैध हथियार का खरीद- विक्री किया जा रहा था । उन्होंने कहा की अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालन में संलिप्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
वही पकड़ाए गए तीनो अपराधी इतिहास है जो मुफसिल थाने में काफी संख्या में केश दर्ज है,वही सनोज यादव के ऊपर आर्म्स एक्ट के काफी केश दर्ज है यह पहले भी AK 47 मामले में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया है और फिर से अपराध की दुनिया मे जाकर आर्म्स के धंधे में संलिप्त हो गया है।सनोज यादव के ऊपर ED में PML का केशदर्ज हुआ है पटना में जो जल्द ही फैसला आने बाला है जैसे ही फैसला आएगा सनोज यादव की सम्पति जब्त की जाएगी।
वही मुंगेर में अवैध हथियार की रोकथाम के लिए आर्म्स सेल बनाया गया है औऱ आर्म्स सेल STF का गठन कर हरिनमार पंचायत में STF कैम्प भी बनाया गया है जिससे काफी मदद मिल रही है और आज आर्म्स के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है जिससे जिले में लगातार अवैध हथियार के निर्माण में मिनिगण फैक्ट्री का उदभेदन किया जा रहा है।
ऐसे देखा जाए तो चुनाव आते ही अवैध हथियार के निर्माण में काफी तेजी आ जाती है कीउकी मुंगेरिया हथियार की डिमांड काफी बढ़ जाती है।मगर पुलिस की पैनी नजर से कोई नही बच सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *