मनीष कुमार
मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के बहादुरपुर गांव में बिजली की तार सटने से एक व्यक्ति की मौत कई ग्रामीण घायल हो गए : गांव में अफरातफरी माहि है । आनन फानन में ग्रामीणों ने पंहुचाया उप सुवास्थ केंद्र जंहा डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और घायलों का इलाज चल रहा है ।
मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के बहादुरपुर में शुक्रवार को आनंद कुमार नामक व्यक्ति ढलाई में काम करने के लिए विक्रमपुर गए थे ध्यान नहीं देने का कारण अचानक से बिजली की तार में सट गई नजदीकी व्यक्ति ने ध्यान देते ही तुरंत बरियारपुर अस्पताल मैं पहुंचे पहुंचते ही डाक्टर मृत्यु घोषित कर दी ।
बहादुरपुर आनंदकुमार पिता सचिता यादव के पुत्र बिजली के तार करंट लगने से गांव बहादुरपुर की लड़का की मौत हो गई। मौत होते ही बहादुरपुर ग्राम वासियों ने सड़क जाम कर दी और अब तक कोई अधिकारियों नहीं पहुंची है बहादुरपुर ग्राम वासियों ने सरकार से अपील करके मुआवजा की मांग की है जबकि विक्रमपुर के अन्तर्गत ढलाई में काम करने के लिए गए थे अचानक से बिजली के तार में सटके झुलस गई। स्थानीय ने बताया कि दिन पहले नजदीक में बिजली के तार थे ध्यान नहीं देने का कारण आनंद कुमार की मौत हो गई गांव वालाें ने देखा तार में आनंद कुमार फंसी हुई थी। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि एक दूसरी को भी करंट लगा लेकिन उसकी जान बच गई। इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने बिजली के अधिकारियों सूचना दी लेकिन लाइनमैन 2:30 बजे बरियारपुर पुलिस आए। घटनास्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों से बातचीत करके मुआवजा दिलाने की जिम वाली इसे घटनास्थल के अंतर्गत बरियारपुर पुलिस काबू पाया।