हत्या का मास्टर माइड मृतिका महिला का दूसरा पति फरार, देवर श्रवण कुमार हुआ गिरफ्तार

मनीष कुमार

एसपी ने कहा मृतक महिला की 11 साल की बेटी के साथ दूसरे पति ने कर रहा था गलत हरकत। छोटे चाचा मनीष ने किया विरोध। पति ने दोनों की हत्या की रची साजिश।

मुंगेर : बुधवार को नयारामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर गांव में एक ही घर में दो लोगो की हत्या कर दी गयी थी। सुचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद नयारामनगर थानाध्यक्ष सहित कई थाने की पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही और वैज्ञानिक अनुसंधन तकनीक के जरिये घर के एक सदस्य श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया और कड़ी पूछ ताछ के बाद घटना का राज खोल दिया।

एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की गिरफ्तार व्यक्ति श्रवण कुमार मृतिका का देवर है। उन्होंने कहा की 23 अगस्त को मृतिका महिला राशि वारसी की 11 वर्षीय पुत्री के साथ उसके दूसरे पति शिवपूजन साह गलत हरकत करते हुए उसके छोटे देवर मृतक मनीष कुमार ने देख लिया। जिसका उसने विरोध किया और राशि वारसी ने भी इसका विरोध विरोध किया। वही मामला शांत होने के बाद बाद शिवपूजन साह ने श्रवण को विश्वाश में लेकर दस लाख रूपये की लालच देकर हत्या की योजना बनाई। 24 अगस्त की रात जब सभी घर के लोग सो गए तो 12 बजे श्रवण और शिवपूजन मिलकर पहले मनीष को गोली मारकर हत्या की उसके बाद दूसरे कमरे में सोये राशि वारसी को गोली मारी। घटना को अंजाम देकर शिवपूजन फरार हो गया। वही श्रवण घर में रह गया किसी को उसके ऊपर शक ना हो।

एसपी ने कहा जब दोनों की हत्या के बाद शिवपूजन भगाने लगा तो उसने अपना मोबाईल ले जाना भूल गया। उन्होंने कहा की इस हत्या कांड मुख्य अभियुक्त शिवपूजन फरार है जो मृतिका महिला राशि वारसी का मौसेरा भाई और पति था।

पूरा परिवार पुलिस में नौकरी दिलाने का दलाली का करता था काम

वही घटना के बाद मृतिका राशि वारसी की पुलिस की वर्दी में विभिन्न तरह के फोटो मिलने के लेकर एसपी ने खुलासा करते हुए कहा ये सभी सचिवालय, होमगार्ड विधानसभा ,बिहार पुलिस आदि में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से मोटी रकम लेते थे। जिसमे मृतिका राशि वारसी मृतक देवर मनीष कुमार , गिरफ्तार देवर श्रवण कुमार और मृतिका का दूसरा पति शिवपूजन साह (रिश्ते में मोसेरे भाई )चारो मिलकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पार लोगो को ठगने का काम करता था और सभी लोग बराबर शेयर बांटते थे।

मृतिका महिला ने दूसरी शादी रचाई अपने मोसेरे भाई से

जानकारी के अनुसार मृतिका महिला राशि वारसी की पहली शादी मृतक मनीष के भाई मनोज कुमार से हुई थी । वही शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। वही महिला राशि ने दूसरी शादी अपने मौसेरे भाई से शादी कर ली और अपने पुराने सुसराल में रहती थी । वही पहले पति से मृतिका की एक बेटी थी जिस पर गलत निगाह रखता था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *