मनीष कुमार

मुंगेर । बिहार में शराब बंदी है मगर लोग नशे के बिना रह ही नही पाते वैसे होली का पर्व हो और नशा की व्यवस्था ना हो ऐसा हो ही नही सकता ।शराब नही तो कफ सिरफ से ही काम चला लेंगे ।

दरअसल आज शुक्रवार को मुंगेर जिले के तारापुर थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सतखरिया गांव निवासी प्रणव कुमार झा अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कफसिरफ और टेबलेट की विक्री करते है। इसी सुचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी ने पुलिस बल के साथ सतखरिया गांव पहुंचकर प्रणव कुमार झा के घर छापेमारी शुरू कर दी। जंहा दो व्यक्ति कुछ कार्टून में रखे हुए सामान को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। जंहा पुलिस ने गौशाला से भारी मात्रा में कफ सिरप और नश्ली दवाई बरामद की। प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी ने बताया की 100 एमएल की 6,560 बोतल कोडीन युक्त सिरप, तीन कार्टन टेबलेट की बरामदगी की गई है। जिसकी बाजार मूल्य 13 लाख रूपये है। उन्होंने कहा की इस मामले में प्रणव झा और उनकी पत्नी विशाखा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है । प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा की कोडीन युक्त कफ सिरप, नशीले टैबलेट्स जैसी दवाएं जो बगैर चिकित्सक के सलाह के नहीं बेचे जाते हैं लेकिन ये दोनों भारी मात्रा में कफ सिर्फ़ और नशीली घर में छुपा कर बचेने का काम करते है। उन्होंने कहा की गिरफ्तार प्रणव झा पूर्ब में नशीली दवाई बेचने के आरोप में जेल जा चूका है।
वैसे देखा जाय तो अभी होली पर्व आने बाला है और जिले में शराब बंदी कानून की सख्ती से पालन किया जा रहा है लगातार मुंगेर पुलिस अबैध शराब को पकड़ रही है वही आमलोग शराब के जगह अब नशीली दबा और कफ सिरफ का इस्तेमाल कर लोगो के बीच बेचा जा रहा है मगर मुंगेर पुलिस की पैनी नजर से कोई भी नही बच सकता जिसका उदहारण आज देखने को मिला है भाड़ी मात्रा में कफ सिरफ और नशीली दबा बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *