आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक 3 से 5 अगस्त के बीच संभावित
मुम्बई : होम लोन, शिक्षा लोन, कार लोन समेत अन्य प्रकार के लोन की ईएमआई और महंगी हो सकती है । अगले माह अगस्त महीने में 3 से 5 अगस्त के बीच आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक संभावित है. जिसमें आरबीआई अपना रेपो रेट 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी कर सकता है । रेपो रेट बढ़ने से बैंकों से लिए गए होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा । जिन लोगों की पहले से होम लोन की ईएमआई चल रही है उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी ।
भारतीय तेल कंपनियों के लिए कच्चे तेल खरीद का औसत मूल्य 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से मुश्किलें बढ़ी है और आयात महंगा हो गया है जिसने कमोडिटी के दाम में कमी होना मुश्किल है । जून महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल से ऊपर 7.01 फीसदी पर बना हुआ है । सूत्रों का कहना है कि आरबीआई अगस्त महीने में रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी कर सकता है । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में आरबीआई रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है । इस समय रेपो रेट 4.90 फीसदी है ।