नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

डूंगरपुर (राजस्थान)। माउंट आबू इंटरनेशनल हम रेडियो क्लब के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज़ डूंगरपुर सेवा केंद्र पर उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लोगों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व अपरोधों से बचने के टिप्स भी दिए गए।
माउंट आबू हम रेडियो क्लब के रमेश भाई ने विद्यार्थियों व स्टाफ को सोशल मीडिया के लाभ और हानि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आज के सोशल मीडिया से हो रहे अपराध से बचने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आजकल बैंक खातों को हैक कर लेना, किसी के फोटो को छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर देना, फिरौती वसूल करना, गलत मैसेज डाल कर बड़ी रकम का ऑफर करना, ओटीपी लेकर पैसे निकाल लेने की घटनाओं से बचने की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संवाद करने की कला के लाभ और तरीके भी बताएं।
कार्यक्रम में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी सहयोग किया। ट्राई के ऐप के बारे में भी विस्तार से बताया। रमेश भाई ने कहा कि एक एप्लीकेशन (एप) है माय चैनल सिलेक्टर। यह एप खास डीटीएच यूज करने वालों के लिए है आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर अपने डीटीएच को कंट्रोल कर सकते हैं, जो चैनल देखना चाहते हैं, उसे एक्टिव कर सकते हैं और जिसे नहीं देखना चाहते हैं, उसे डीएक्टिव भी कर सकते हैं। इसी तरह से अनेक ऐप हैं, जिसके जरिए ग्राहकों को काफी सुविधाएं मिलती हैं। ग्राहकों को सुविधा मिले इसके लिए ट्राई हमेशा तत्पर रहती है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की विजया दीदी, हरी भाई, सतीश भाई के अलावा हॉस्टल के बच्चों व टीचर्स ने विचार रखें। कार्यक्रम में दामडी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों औ शिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *