द्रौपदी ने भाषण में कहा, मेरा राष्ट्रपति बनना भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि

नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : द्रौपदी मुर्मू ने आज 15 वें राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है । भारत के चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना ने उन्हें पद की शपथ दिलाई । द्रौपदी मुर्मू ने शपथ के बाद भाषण दिया और कहा कि मेरा राष्ट्रपति बनना भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है। “राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है । मेरे लिए बहुत संतोष की बात है कि जो सदियों से वंचित रहे, जो विकास के लाभ से दूर रहे, वे गरीब, दलित, पिछड़े तथा आदिवासी मुझ में अपना प्रतिबिंब देख रहे हैं । मैं आज समस्त देशवासियों को, विशेषकर भारत के युवाओं को और भारत की महिलाओं को ये विश्वास दिलाती हूं कि इस पद पर कार्य करते हुए मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि होंगे । प्रगतिशील भारत का नेतृत्व करते हुए आज मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.”।
द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ’26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है. ये दिन, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम, दोनों का प्रतीक है. मैं आज, देश की सेनाओं को तथा देश के समस्त नागरिकों को कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं.’।

द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूं जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है । हमारे स्वाधीनता सेनानियों ने आजाद हिंदुस्तान के हम नागरिकों से जो अपेक्षाएं की थीं उनकी पूर्ति के लिए इस अमृतकाल में हमें तेज गति से काम करना है । इन 25 वर्षों में अमृतकाल की सिद्धि का रास्ता दो पटरियों पर आगे बढ़ेगा- सबका प्रयास और सबका कर्तव्य.’।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *