बिहार चैम्बर आफ कामर्स में स्वागत समारोह में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद व सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के साथ चैम्बर अध्यक्ष पी के अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी व व्यवसायी

चैम्बर परिसर में अभिनन्दन समारोह -सह-संवाद कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के लोगों को डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा एवं हेल्थ टूरीजम के लिए खुला आमंत्रण : सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग

प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर सिक्किम में पर्यटन की असीम संभावनायें : सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद 

विजय शंकर 

पटना : आज संध्या में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का अभिननन्दन समारोह-सह-संवाद कार्यक्रम का आयोजन बिहार चैम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रांगण में किया गया । चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व सिक्किम में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और  कहा कि सिक्किम भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसे 100 फीसदी जैविक खेती करने के लिए ग्लोबल फ्यूच पॉलिसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है । सिक्किम में आज केसर की खेती हो रही है यह एक सुखद संवाद है एवं इस कार्य को प्रारम्भ कराने में महामहिम जी एवं तमांग जी का बड़ा योगदान रहा है । सिक्किम पर्यटन, पर्यावरण स्वच्छता के क्षेत्र में छोटे राज्यों में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाला राज्य है ।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बताया कि सिक्किम में सबसे अधिक फर्मासिस्ट कम्पनियां हैं । उन्होंने बताया कि कोई लेबर यूनियन नहीं है, शांति है , साथ ही 2028 तक टैक्स होलीडे है इसलिए नए इंडस्ट्री को कोई टैक्स नहीं देना होता है साथ ही उसे पाच साल बढ़ाया जाएगा ।  अतः जो भी लोग वहाॅं उद्योग लगाना चाहते हैं आएं उनका स्वागत है उन्हें हर प्रकार विधि सम्मत सुविधाए प्रदान की जाएगी । बिहार के लोगों को डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा एवं हेल्थ टूरीजम में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया । उन्होंने बताया कि डेयर में प्रति लीटर 8 रूपया सबसिडी का प्रावधान है । खेती में काडमम, कैबेज, औरेंज एवं जिजंर पर प्रोत्साहन दिया जाता है । जैविक खेती में यदि किसी को कोई जानकारी चाहिए तो उनका स्वागत है । उन्होंने बताया कि माह नवम्बर 2022 में सिक्किम सरकार की ओर से एक इनवेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है और उस क्रम में वे बिहार चैम्बर आफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ भी एक बैठक करेंगे ।

इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सिक्किम छोटा राज्य होने के बावजूद प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है पर्यटन की असीम संभावना है । उन्होंने बताया कि किसी भी देश एवं राज्य के विकास के लिए उद्योग आवश्यक है और बिहार चैम्बर हर प्रकार से इस दिशा में कार्य कर रहा है । उन्होंने चैम्बर के शताब्दी वर्ष की शुभकामना दिया और अपील किया कि देश के वीरों के याद में देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को सफल बनाएं ।

’              सिक्किम के दो गांव को गोद लेकर उसे आदर्ष गांव के रूप में परिवर्तित किया है ।

’              गाव के बेरोजगार युवकों को मेटल फैब्रिकेशन का प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया है ।

’              गांव की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने हेतु एपैरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेन्टर के सहयोग से महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई का प्रशिक्षण दिलाया है साथ ही उन्हें सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया है ।

’              इन्होंने सिक्किम में ‘‘आमा’’ एवं ‘‘बहिनी योजना’’ के तहत प्रत्येक गैर-कामकाजी महिलाओं को सालाना 20ए000ध्. की राशि उपलब्ध कराया है साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त में छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया है ।

’              स्थानीय निवासियों को उद्यमषीलता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक परिवार, एक उद्यमीयोजना चलाया है ।

’              सिक्किम में दुग्ध उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रति लीटर 8 रूपया का प्रोत्साहन राशि प्रदान करना बहुत बड़ी उपलब्धि है इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है और काफी सारे लोग इस सेक्टर से जुड़ कर लाभान्वित हो रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि सिक्किम से दूध अन्य राज्यों में निर्यात हो रहा है ।

’              सिक्किम पर्यटन, पर्यावरण स्वच्छता के क्षेत्र में छोटे राज्यों में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाला राज्य है और इसका सारा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को जाता   है ।

’              इन्होंने 21 छात्र-छात्राओं को दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी सरकारी खर्च पर कराने एवं 50 मेडिकल सीटें मेधावी आकांक्षी छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया है ।

 

इस अवसर पर चैम्बर की ओर से चलाए जा रहे टैली कोर्स के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देते हुए महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी । 

बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी के साथ-साथ वरीय सदस्य सुभाष कुमार पटवारी, ए0 के0 पी0 सिन्हा, पशुपति नाथ पाण्डेय, आशीष शंकर, प्रदीप चैरसिया, श्री रामाशंकर प्रसाद, राजा बाबू गुप्ता, अनिल पचीसिया, राजेश खेतान, सुबोध जैन,  के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यसायी सम्मिलित हुए । चैम्बर के महामंत्री अमित मुखर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *