विजय शंकर
बकहरिया बायसी (पूर्णिया) । भारत पैदल यात्रा आज 14 वें दिन पूर्णिया गुरुद्वारा से चलकर गुलाब बाग होते हुए बकहरिया बायसी हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए रुका । पूर्णिया गुरुद्वारा से रवाना होने पर समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल को गुरुद्वारा में अमरजीत सिंह और प्रीत सिंह व एक अन्य उत्साही युवक ने विदा किया और शुभकामना दी । यात्रा के लोगों का जगह-जगह स्वागत होने का सिलसिला जारी है । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार भी शामिल हैं ।
पूर्णिया जिला के बेलगछिया में उत्साही युवक सोनी कुमार ने स्वागत किया और भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना की । उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के जो समाजसेवी विजय कुमार ने पैदल यात्रा पर निकले हैं उससे लगता है कि देश में वैसे लोग भी है जो युवाओं के बारे में सोचते हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग जो लेकर आप लोग चल रहे हैं, उसे राज्य सरकार व केंद्र सरकार मान लेगा ऐसा जरुरी नहीं । मगर मै समझता हूँ कि जिस तरह किसानों की मांग आखिरकार सरकार ने मान ली, वैसे ही युवाओं की मांग भी सरकार को मनानी ही पड़ेगी , ऐसा मेरा विश्वास है । समय लगेगा पर युवाओं. का सपना पूरा होगा, ऐसी मैं अपेक्षा करता हूँ ।
दैनिक भास्कर, पूर्णिया के पत्रकार नीरज कुमार ने भी समाजसेवी विजय कुमार से कई सवाल किये और कहा कि उनकी यात्रा सफल हो ऐसी कामना करता हूँ । अन्य युवा कुमोद कुमार ने भी दल का स्वागत किया और कुछ दूर तक पैदल भी साथ चले ।
पैदल यात्रा का 13 वा दिन
इससे पूर्व समाजसेवी विजय कुमार की पैदल यात्रा का 13 वा दिन रात्रि विश्राम पूर्णिया गुरुद्वारा में हुआ था । डूमर (कटिहार) गुरुद्वारा से 13 वे दिन की पैदल यात्रा शुरू हुयी थी जिसमें कोढ़ा गोला, कटिहार में दल का स्वागत लोगों ने किया था ।