विजय शंकर
नवगछिया (भागलपुर) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा आज 11वें दिन नवगछिया में पहुंच गया है । नवगछिया में ही पदयात्रा दल का रात्रि विश्राम हुआ । दल का जगह-जगह स्वागत होने का सिलसिला जारी है । साथ ही युवा वर्ग के लोग गाड़ियों को रोक कर भी पदयात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछ रहे हैं । उत्साही युवक अब अपनी तरफ से हर संभव मदद करने को भी आगे आ रहे हैं ।
11 वें दिन की भारत पैदल यात्रा की शुरुआत नारायणपुर (भागलपुर) मंदिर से शनिवार की सुबह शुरू हुई और उसके बाद मौसम बेहतर होने के कारण आज उन्होंने अच्छी दूरी तय की । नवगछिया में जाकर अपना रात्रि विश्राम किया ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि युवाओं में काफी उत्साह है । आज एक अधिवक्ता ने जहां ₹100 दिए, वहीं एक युवा ने ₹500 रुपए की मदद देकर उनकी यात्रा को बल देने व सफल बनाने का काम व सपोर्ट किया है । युवाओं के इस उत्साह से लगता है कि सचमुच में देश के युवा बदलाव और अपना हक चाहते हैं, जिससे वे अब तक उपेक्षित रहे रहे हैं ।
11वें दिन की यात्रा में भागलपुर के फरीद चौक पर आज भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत युवाओं ने किया । उसके बाद पैदल यात्रा आगे निकली । भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार का साथ समाजसेवी संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार दे रहे हैं ।