vijay shankar
पटना : मणिपुर से आए जदयू विधायकों ने आज यहाँ पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की। इसके पूर्व मणिपुर के सभी विधायक बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिले थे। मणिपुर से आए विधायकों के दल में विधायक दल के नेता जय किशन सिंह, अरुण कुमार, सनाटे, एल एम खौटे, मो असाबुद्दीन एवं हाजी अब्दुल नासिर शामिल हैं।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद माननीय अफाक अहमद, राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह इन्हें पटना के प्रमुख दर्शनीय स्थल दिखलाने ले गए। बिहार म्यूजियम को देख मणिपुर के सभी विधायको ने माननीय मुख्यमंत्री के कल्पना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।