हर लोगों की आँखे दिखी नम, भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी मुखाग्नि
मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम पंचत्तव में विलीन हो गईं यहां के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया । लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी । रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था । उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें 8 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था । बीच में वे ठीक हो गयी थी मगर अंतत: मौत ने उन्हें आगोश में ले लिया । फिल्म जगत की तमाम हस्तियों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री राज ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे , महानायक अमिताभ बच्चन , क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत पूरा देश , सभी देशवासी दुखी हो गए हैं ।
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की । पीएम मोदी के अतिरिक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, जावेद अख्तर, अनुराधा पौडवाल, शाहरुख खान, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, विद्या बालन सहित कई गणमान्य लोगों ने ‘स्वर कोकिला’ को श्रद्धांजलि दी । साथ ही अनगिनत लोगों ने अपनी संवेदनाएं अलग -अलग माध्यमों , सोशल मीडिया आदि पर साझा की ।
भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । वहीँ देश में भी दो दिन का शोक रखने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है और झंडे झुका दिए गए हैं । दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया है कि राज्य सरकार गायिका लता मंगेशकर के निधन के शोक में 7 फरवरी को आधे दिन का अवकाश मनाएगी । झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दो दिन का शोक राज्य में रखा है । पुरे देश में शोक सभाएं की गयी हैं ।
सुबह 8.12 बजे अस्पताल में निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शनार्थ उनके आवास पर रखा गया था । अंतिम संस्कार से करीब 3 घंटे पहले उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क लाया गया था जहाँ पहुँचाने वाले सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । उनकी अंतिम यात्रा जब घर से निकली तब सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम था जो अंतिम दर्शन करना चाहते थे । भारी सुरक्षा होने के चलते लोग मील नहीं सके और उनका चेहरा देख नहीं सके जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा ।
फुल से सजे ट्रक जिसके आगे लता दीदी की तस्वीर थी , में पार्थिव शरीर रखा गया था । साथ में लता मंगेशकर की छोटी बहन और नामी गायिका आशा भोसले सहित उनके परिवार के कुछ सदस्य थे । महान गायिका का पार्थिव शरीर उनके पेड्डार रोड स्थित आवास ‘प्रभु कुंज’ से अंतिम यात्रा के लिए निकला गया । सेना, पुलिस जीप की सुरक्षा में ट्रक हाजी अली जंक्शन, वर्ली नाका, पोद्दार अस्पताल चौक, पुराना पासपोर्ट कार्यालय, सिद्धिविनायक मंदिर, कैडल रोड से होकर गुजरा और बाद में दादर के शिवाजी पार्क में पहुंचा , जहां गायिका का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । सड़क के दोनों तरफ व छतों पर लोग अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे । तिरंगे में लिपटी लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को पुलिस और सेना ने औपचारिक सलामी दी और एक बैंड ने राष्ट्रगान बजाया । इसके बाद लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखा गया था ।