Vijay shankar

पटना/ नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल में लोक सभा चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा की जांच हेतु पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत चार सांसदों के एक उच्चस्तरीय दल को कलकत्ता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसा की जांच हेतु भेजा है । इस दल में विप्लब कुमार देव, ब्रिजलाल और श्रीमती कविता पाटीदार सम्मिलित हैं।

वे कलकता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हिंसा से पीड़ित जनता, मतदाता और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थिति का जायजा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौपेंगें।

ज्ञातव्य हो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद 5 जून को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से चुनाव बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं । उत्तर बंगाल के कूच बिहार, उत्तर 24 परगना जिले और दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना और जंगलमहल क्षेत्र के झारग्राम से लेकर राज्य के कई जिलों में चुनाव बाद हिंसा की घटनाएं सामने आईं। बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले उत्तर 24 परगना के भाटपारा में भी हिंसा हुई। परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया गया और देसी बम फेंके गए। दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में भाजपा एजेंट के घर में तोड़फोड़ और हावड़ा में भाजपा के एक कार्यकर्ता के आवास पर देसी बम फेंके जाने की खबरें हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा नेतृत्व ने कहा कि लोकसभा परिणाम घोषित होने के बाद कई पार्टी समर्थकों को संदेशखली से भागना पड़ा। संदेशखली उत्तर 24 परगना में बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। भाजपा कार्यकर्ताओं के करीब 40 परिवारों ने दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में पार्टी कार्यालय में शरण ली है। चुनाव बाद हिंसा की घटनाएं उन सीटों पर हुईं जहां भाजपा तृणमूल से हार गई थी। बिजॉयगढ़, कमरहाटी और जादवपुर में भी भाजपा समर्थकों को निशाना बनाया गया। मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद दो जून को नदिया जिले में चुनाव बाद हिंसा की घटना में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद भी हिंसा की व्यापक घटनाएं देखी गई थी। राज्य में राजनीतिक हिंसा का इतिहास रहा है और पिछले साल हुए पंचायत चुनावों में 40 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
इस के पूर्व श्री प्रसाद को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के ओर से 12 जून को अरूणाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री के चुनाव हेतु भेजा गया था।
श्री प्रसाद पश्चिम बंगाल दौरा के बाद 20 जून को पटना आयेंगें और 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *