गया ब्यूरो
गया : पलूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी आज विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुँची और गर्भगृह में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि हर बिहारी के लिए यहाँ आना बहुत ही सौभाग्य की बात है क्योंकि इसी जगह पर महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । यह वर्ल्ड हेरिटेज साइट जिसे और विकसित करने की जरूरत है । आसपास के जगहों को और विकसित करने की जरूरत है। यहाँ पर सभी देशों के बौद्ध धर्म के लोग आते हैं । उन्होंने महाबोधि मंदिर की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर व्यवस्था बहुत अच्छी है , अब सरकार का काम है कि इसे और कैसे बेहतर किया जाए।
