भारत पैदल यात्रा का दसवां दिन : नारायणपुर (भागलपुर) में हुआ ठहराव
विजय शंकर
नारायणपुर (भागलपुर) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा आज दसवें दिन खगड़िया जिले के पहसारा विधानसभा क्षेत्र के गौछारी गांव से शुरू हुई और फिर भागलपुर जिले के नारायणपुर में पहुंचकर ठहराव हुआ । मौसम के कारण आज यात्रा को बड़ी बाधा पहुंची और लगातार बारिश होने के कारण पैदल चलना मुश्किल रहा । तेज हवाओं के साथ लगातार पानी बरसता रहा जिसके कारण मात्र भारत पैदल यात्रा दल 3 घंटे का सफर पूर्वाहन में कर सका । कुछ दूर और चलकर भागलपुर जिले के नारायणपुर में जाकर रुक गया । इस पूरी यात्रा के दौरान सड़कें सुनसान मिली और युवा वर्ग के लोग जुड़ नहीं सके ।
वही गौछारी पंचायत में इस भारत पैदल यात्रा दल का मुखिया शंभू नाथ चौरसिया द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर शंभू नाथ चौरसिया ने कहा कि भामाशाह फाउंडेशन से जुड़े समाजसेवी विजय कुमार ने जिस उद्देश्य से भारत पैदल यात्रा शुरू की है, यह बहुत बड़ा उद्देश्य है और बहुत बड़ा सपना है । युवाओं के अधिकार के लिए समाजसेवी विजय कुमार ने जो भारत पैदल यात्रा शुरू की है उससे युवा शक्ति जागृत होगी और युवाओं को उसका अधिकार मिल सकेगा । मुखिया शंभू नाथ चौरसिया के साथ स्वागत करने वालों में गौछारी पंचायत के स्कुल के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर जी मास्टर साहब, जयंत चौरसिया आदि शामिल थे ।
मुखिया शंभू नाथ चौरसिया ने भारत पैदल यात्रा दल के साथ कुछ दूर साथ चलने का भी काम किया । आज भीषण ठंड के बीच और बरसात के कारण पहसारा स्थित पेट्रोल पंप पर दल को घंटो गुजारना पड़ा । दूर-दूर तक कोई आदमी नजर नहीं आ रहा था ठंड भी काफी है हवा भी काफी तेज है । मौसम ठीक रहने पर कल सुबह यात्रा भागलपुर की ओर प्रस्थान करेगी ।