प्रशांत किशोर के सभी उम्मीदवारों ने झटके भारी वोट जिससे भाजपा को मिली जीत
विजय शंकर
पटना : बिहार उपचुनाव की चार सीटों पर 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज शनिवार को जो नतीजे सामने आए उसमें बिहार की सभी चारों विधानसभा सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर एनडीए ने जीत दर्ज कर ली है। इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से जनता दल-यूनाइटेड की मनोरमा देवी, रामगढ़ से भाजपा के अशोक कुमार सिंह और तरारी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है । बिहार में चार विधानसभा सीटों में से इमामगंज और बेलागंज की सीटें गया जिले की हैं जबकि तरारी की सीट भोजपुर जिले की और रामगढ़ की सीट कैमूर की हैं जहाँ हुए उपचुनाव में एनडीए को भरी जीत मिली है । इनमें से दो सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं । रामगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें बीजेपी ने आरजेडी और बसपा को शिकस्त दी रामगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें बीजेपी ने आरजेडी और बसपा को शिकस्त दी । प्रशांत किशोर के सभी उम्मीदवारों ने झटके भारी वोट जिससे भाजपा को मिला जीत का परिणाम ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुआ था। इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, बेलागंज में 52.10%, इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे ।
इमामगंज विधानसभा सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी चुनाव जीत गई हैं । केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा कुमारी को 53,435 मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के रोशन कुमार को 47 ,490 वोट मिले । तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान को 37,103 वोट मिले । एनडीए ने यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन से रोशन मांझी उम्मीदवार थे ।
बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने शानदार जीत दर्ज कर ली है । मनोरमा देवी को 73334 मत प्राप्त हुए हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 वोटों से शिकस्त दे दी है। वहीं जनसुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17285 मत प्राप्त हुए हैं।
तरारी सीट पर NDA के विशाल प्रशांत चुनाव जीत गए हैं । विशाल प्रशांत को 78,755 वोट मिले हैं । दूसरे नंबर पर सीपीआई(M) के राजू यादव रहे जिन्हें 68,143 वोट मिले । 5,622 वोटों के साथ जनसुराज पार्टी की किरण सिंह तीसरे नंबर पर रहीं ।
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने चुनाव जीत लिया है । अशोक कुमार को 62,257 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के पिंटू यादव रहे जिन्हें 60,895 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर आरजेडी के अजीत कुमार सिंह रहे जिन्हें 35,825 वोट मिले हैं ।