धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पीएचईडी, पीडब्लूडी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ वासेपुर पुल का निरिक्षण कर जल्द काम प्रारम्भ करने को कहा। वासेपुर पुल निर्माण को लेकर अगले पांच दिनों के भीतर बिजली पोल की शिफ्टिंग समेत पानी का पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने विधायक राज सिन्हा को आश्वस्त कराया है। पुल निर्माण कार्य मे हो रहे विलंब को लेकर शनिवार को विधायक राज सिन्हा वासेपुर पुल का जायजा लेने पहुंचे थे।
उनके साथ पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता , अमरेंद्र कुमार साह पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। विधायक ने अधिकारियों से टेंडर के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नही होने कारण पूछा। साथ ही निर्माण कार्य शुरू नही किये जाने पर कड़ा एतराज भी जताया।
ठेकेदार के द्वारा बताया गया कि पोल शिफ्टिंग एवं पाइप लाइन कार्य पूरा नही होने से पुल निर्माण कार्य में बाधक बन रही है। विधायक ने कहा दोनो विभाग को आपस मे समन्वय स्थापित करने की जरूरत है ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो तथा आम लोगों की परेशानी दूर हो सके। विधायक ने कहा अगले पांच दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ नही होने पर सरकार तक इस बात को पहुचायेंगे। उन्होंने बताया वासेपुर भूली मुख्य मार्ग पर स्थित इस पुल से रोजाना 5 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है, पुल जर्जर है। जिसे तोड़कर अविलंब नया पुल बनाने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में ही इस पुल को तोड़कर नए सिरे से पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई जबकि विभागीय उदासीनता के कारण एक सालो बाद भी कार्य शुरू नही हुआ। लगभग 100 साल पुराने वासेपुर पुल की स्थिति साल दर साल खराब होती जा रही है। पुल मरम्मत के लिए लॉकडाउन से पहले सरकार को पथ निर्माण विभाग ने पत्र लिखा था। सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसका टेंडर फाइनल कर दिया गया। वासेपुर में बननेवाला नया पुल 12 मीटर चौड़ा होगा। वर्तमान में इसकी चौड़ाई आठ फ़ीट है। पुल के चौड़ा होने से जाम की भी समस्या नहीं होगी। पुल के ऊपर से शहरी जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन गुजरने की वजह से पुल कमजोर हो रहा है। विधायक राज सिन्हा ने बताया कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही वासेपुर पुल की अनुशंसा कर इस कार्य को पास कराकर इसका शिलान्यास किया था। टेंडर हुए भी तीन महीने गुजर गए है पर अभी तक कार्य प्रारंभ ना होने पर आज पीएचईडी, पीडब्लूडी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों को वासेपुर पुल पर साथ लेकर निरिक्षण किया और 5 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने को कहा।