शाहनवाज हुसैन को उद्योग, देखें किसे मिला कौन-सा विभाग
विजय शंकर
पटना । बिहार के नए मंत्रियों को मंत्रालय बांट दिए गए हैं । मंत्री बनते ही जिस तरह विभागों का बंटवारा कर दिया गया उससे स्पष्ट है कि पहले से सूची तैयार कर रखी थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने । मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा भी किया कि सबको विभाग दे देंगे , सूची पहले से तैयार हैं । अब सब मंत्रियों को मिलकर बिहार के विकास के लिए सोचना है । उल्लेखनीय है कि बीजेपी के 9 और जदयू के 8 मंत्रियों ने शपथ ली है ।
सबसे पहले मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग दिया गया जबकि जदयू के नारायण प्रसाद को पर्यटन विभाग मिला है । नए मंत्रियों में श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग और संजय कुमार को जल संसाधन और सूचना जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है । बिहार कैबिनेट में जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मिला है जबकि आलोक रंजन को कला और संस्कृति, सुभाष सिंह को सहकारिता मंत्रालय, सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग, नीरज सिंह बबलू को पर्यावरण वन और जलवायु विभाग और लेसी सिंह को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है । नए मंत्रियों में जनक राम को खान और भूतत्व विभाग , सुमित कुमार सिंह को सूचना और प्रौद्योगिकी, नारायण प्रसाद को पर्यटन, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है । इसके अलावा जयंत राज को ग्रामीण विभाग और सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग मिला है ।