नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद संसद में पेश किए गए 2022 के केंद्रीय बजट को भारत के भविष्य के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी बताया है। निखिल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 3 सालों से जिस तरीके से कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत आगे बढ़ते रहा है वह काबिले तारीफ है। साल 2021 का बजट चुनौतियों से जूझने का बजट था और 2022 का बजट चुनौतियों से निकलकर भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का बजट है। इस शानदार बजट के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सीतारमन जी बधाई और धन्यवाद के पात्र है।
निखिल आनंद ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल मॉडल की प्रक्रिया की शुरुआत एक अच्छा कदम है। सभी राज्यों को ब्याज रहित एक लाख करोड़ रुपए की राशि मुहैया कराने का प्रावधान है। कृषि क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास सहित तमाम क्षेत्रों के लिए सरकार ने राशि का आवंटन किया है। पीएम गति शक्ति योजना और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था से भविष्य में आम जन जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। छोटे और लघु उद्योग के क्षेत्र में भी लोगों को सहयोग किया जाएगा। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ रोजगार सृजन के लिए भी बड़ी उम्मीद यह बजट जगाती है।