देवेंद्र
निरसा-(धनबाद): निरसा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के समापन के दिन गुरुद्वारा में सभी के स्वास्थ्य लाभ, सुख-शांति एवं कोरोना मुक्त भारत के लिए अरदास की गई। शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ. बीबी कुमार, सहयोगी जगन्नाथ सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार बीके सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारों को कोरोना योद्धा बताते हुए गुरुद्वारा कमेटी की ओर से पीपीई किट एवं सेनीटाइजर वितरण किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा का जब भी अवसर आएगा निरसा श्री गुरु सिंह सभा अग्रणी पंक्ति में हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में 10 दिनों के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा का वितरण किया गया एवं कोरोना से मृत लोगों के परिजनों तथा कोरोना पीड़ितों के घरों तक 10 दिनों तक दो समय का लंगर पहुंचाया गया। इस दौरान निरसा गुरुद्वारा कमेटी के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया। उन्होंने डॉ. बीबी कुमार एवं जगन्नाथ सिंह के प्रति भी आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रधान सुखदेव सिंह, मनजीत सिंह झिंझर, रघुवीर सिंह वासन, सोनू सिंह डांग, मधुरेंद्र गोस्वामी, कुंज बिहारी मिश्रा, डीएन यादव, धिरज मिश्र, मोनाल सिंह खालसा, बंटी सिंह, हरमीत सिंह डांग, राणा सिंह, गोल्डी सिंह, मनजोत सिंह, लक्की सिंह, अमन सिंह, करण सिंह, विक्की सिंह, हैप्पी सिंह, शुभाशीष मंडल सरोज यादव आदि की सक्रिय भूमिका रही। भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि निरसा के लिए वरदान है, निरसा गुरुद्वारा,हर विषम परिस्थिति में अपनी उपस्थिति निरसा गुरुद्वारा कमेटी कराती है। कोरोना की प्रथम लहर में जहां 52 दिनों तक लंगर का प्रसाद हजारों लोगों तक पहुंचाया गया। वहीं दूसरी लहर में जरूरतमंदों को लंगर एवं दवाई उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय कार्य गुरुद्वारा कमिटी द्वारा किया गया।