बिहार ब्यूरो
पटना | बिहार में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए ,राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक लगाये गए लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है | इस को लेकर एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में 15 मई तक जारी लॉक डाउन को बढ़ा कर अब इसे 25 मई तक कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी बुधवार को ही अपने संदेश में इसका संकेत दे दिया था। व्‍यवसायी संगठनों, चिकित्‍सकों के साथ ही प्रशासन अधिकारियों की भी राय थी कि इस लॉकडाउन को थोड़ा आगे और बढ़ाकर कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा।

इस से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। इस से पहले लगाये गए लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।’

आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब हो कि इस से पहले मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर उनकी राय मांगी थी। जिसमें पटना के अलावा भागलपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, गया, वैशाली के साथ ही कुछ अन्य जिलाधिकारियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। जिलाधिकारियों के इस फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहयोगी दलों, कैबिनेट के मंत्रियों व अधिकारियों से विमर्श कर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी है।

मालूम हो कि इस से पहले आम जनता और कुछ राजनीतिक के मांगों के साथ-साथ पटना हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद राज्य में 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था।
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन शुरू करने से कोरोना मरीज की संख्या और संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हो गई है। लॉकडाउन की सफलता के लिए सभी बिहारवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर इस बीमारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *