कहा -नहीं संभल रहा गृह विभाग, दरोगा हो गया शहीद
विजय शंकर
पटना : दिल्ली से पटना लौटने के बाद लोजपा अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और चिता जताई है कि बिहार में अपराध को मुख्यमंत्री नीतीश नियंत्रित करने में विफल साबित हो रहे हैं ।
लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही मीडियाकर्मियों से बात की और उन्होंने तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं को सीएम नीतीश को घेरा और कहा कि सीएम नीतीश के एक फैसले के बाद राज्य में और भी अपराध बढ़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दलित परिवार में अगर किसी की हत्या होती है तो मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को बिहार सरकार की ओर से नौकरी दी जाएगी । लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीतामढ़ी में दारोगा के शहीद होने पर चिंता जतायी। और कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमा गई है । बिहार में हो रही आपराधिक घटनाएं आए दिन सुर्खियां बनी हुई है । उन्होंने कहा कि जिनके कधों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है यदि वही असुरक्षित हैं तो भला आमलोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं ।
नीतीश पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही देख रहे हैं और ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है । सीएम नीतीश से गृह विभाग नहीं संभल रहा है । सीएम ने कहा था कि अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान के लिए तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं पर धरातल पर कुछ दीखता नहीं है ।