विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही आरसीपी सिंह ने आज यहां अपने पहले भाषण में भाजपा को आईना दिखाया और कहा- हम किसी की पीठ में छूरा नहीं भोंकते और किसी को ये मौका भी नहीं देंगे कि हमारे पीठ में छूरा भोंक सके । उन्होंने कहा कि हम जिनके साथ रहते हैं, पूरी ईमानदारी से रहते हैं. हम साजिश नहीं रचते.किसी को धोखा नहीं देते । सहयोगी के प्रति ईमानदार रहते हैं,लेकिन अरुणाचल में जो कुछ हुआ वो गलत हुआ । हम ये तय करेंगे कि इस तरह का अवसर आगे नहीं आए । अब पूरे देश में पार्टी का विस्तार किया जाएगा।
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आरसीपी सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस या दूसरी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने के बजाय बीजेपी को आइना दिखाना जरूरी समझा । इसके लिए 2010 के चुनाव परिणाम की चर्चा की, जिसे जेडीयू-बीजेपी साथ मिलकर लड़े थे ।
उन्होंने कहा कि “आज जो लोग स्ट्राइक रेट और चेहरे की बात कर रहे हैं, उन्हें 2010 का चुनाव परिणाम याद नहीं होगा । 2010 में चुनाव परिणाम आने से पहले भी बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी बात कर रहे थे , लेकिन जब नतीजा आया तो हमारा स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत था। फिर सबकी जुबान बंद हो गयी ।”
आरसीपी सिंह ने कहा कि 2010 के चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के नेता अरूण जेटली और सुशील मोदी मिलने आये थे । बात हुई कि किसका स्ट्राइक रेट क्या रहा और किसे कितनी सीटें मिली। सीटों के आधार पर मंत्रियों की संख्या तय करने पर चर्चा हुई । लेकिन नीतीश जी ने कहा कि जो बात चुनाव से पहले तय हुई थी उसी के मुताबिक काम होगा. हमने जो करार किया था, उससे पीछे नहीं हटे।
आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक शब्द भी बोला तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की ईमानदारी और साख ही जदयू की पूंजी है । इस पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *