Yogesh suryawanshi 19 अप्रैल,शुक्रवार
सिवनी/गोपालगंज
: सिवनी विधानसभा लखनवाड़ा मंडल में गोपालगंज के बजुर्ग दंपति मानक लाल अबधिया 90 वर्ष, सुशीला अबधिया 84 वर्ष बूथ क्रमांक 333 भीलचेयर में पहुँच कर किया मतदान नंदोरा 329-82,78%, जमुनिया 327 -80 %, खापा 328-78%, गोपालगंज 331 -61%, गोपालगंज 332-72%, गोपालगंज 333-68%, गोपालगंज 334-74%, बम्हनी 335-72, कटंगी 336- 82,75% शांतिपूर्ण मतदान रहा।
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर 09 कर्मचारियों को कलेक्टर श्री सिंघल ने किया निलंबित,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर कुल 09 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र सिवनी- 115 में पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक अध्यापक, शासकीय हाई स्कूल बरोदामाल श्री सुमतलाल मरावी, पी-2 के रूप में पदस्थ किए गए प्राथमिक शिक्षक बंजरटोला, श्री सुखदेव पंद्रे, पी-1 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक शिक्षक, कल्याणपुर बरघाट, श्री प्रतापसिंह वट्टी तथा पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहायक अध्यापक गोरखपुर श्री कुंवरलाल मर्सकोले, विधानसभा बरघाट में पी. ओ. के रूप में पदस्थ किए गए माध्यमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सुकवाह विपिन परते तथा के रूप में पदस्थ किए गए भृत्य ब्रजलाल मसराम के 18 अप्रैल को सामग्री वितरण स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके वाहन प्रभारी के रूप में पदस्थ किए गए सचिव साल्हेपानी श्री मुन्नालाल यादव तथा सामग्री वितरण कार्यों में संलग्न किए गए नगरपालिका परिसर सिवनी भृत्य श्री मंगलसिंह तथा कृषि विपणन बोर्ड सिवनी के भृत्य रैकसिंह बघेल को बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित पाए जाने से निर्वाचन कार्य प्रभावित होना मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निर्वाचन कार्यों में संलग्न कर्मियों को मानदेय भुगतान के आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा अनुमोदित दर अनुसार जिले में निर्वाचन कार्यों में नियोजित किए गए कुल 6358 मतदान दल, रिजर्व, माईक्रो आर्ब्जवर के कर्मियों को मानदेय भुगतान करने के लिए कुल 69 लाख 62 हजार रूपये के भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं। संलग्न संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आयोग द्वारा अनुमोदित दर अनुसार मानदेय का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ किया मतदान
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को सिवनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ। महिला-पुरूष, युवा, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रात: 07 बजे से ही जिले के सभी 1407 मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा सभी के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित किया।
सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने दी अपनी सहभागिता
लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। बड़ी