विजय शंकर
पटना : बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के पद्मभूषण स्वामी निरंजनानन्द सरस्वती जी द्वारा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संकलित बुद्धि, भावना एवं कर्म विषयक पुस्तक का विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केपीएस केशरी एवं राम लाल खेतान, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयेनका एवं रमेश चन्द्र गुप्ता एवं सदस्य श्री विजय गोयेनका उपस्थित थे।
एसोसिएषन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली बर्ष के एक कार्यक्रम में स्वामी जी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के आमंत्रण पर 9 नवम्बर 2018 को ‘‘बुद्धि, भावना एवं कर्म’’ विषय पर प्रबचन दिया था। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने स्वामी जी द्वारा उक्त अवसर पर दिए गये संबोधन को संकलित कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित करवाया है, जिसका विमोचन आज स्वामी जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। श्री अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि विमोचन किए गये पुस्तिका का बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा बापू सभागार में आज के कार्यक्रम में भाग लेने पधारे सभी लोगों को उपलब्ध भी कराया गया।