बिहार ब्यूरो
पटना : सूर्योपासना के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन हाल ही में राजद में शामिल हुए जद(यू) के वरिष्ठ सचिव रहें सुमन कुमार मल्लिक ने राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित अपने आवास के समीप पार्क में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। श्री मल्लिक की धर्मपत्नी श्रीमती अंजू कर्ण इस बार छठ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह कठिन पर्व है लेकिन अगर स्वच्छता और शुद्ध मन से किया जाए तो कोई भी कष्ट आस्था के सामने महसूस नहीं होता।
श्री मल्लिक ने छठ को भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि छठी मैया की कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह प्रकृति की पूजा है। प्रकृति में सूर्य से ही सभी संचालित होते हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि उनकी मनोकामना यही है कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों। श्री मल्लिक ने महापर्व छठ के अवसर पर आये हुए सभी छठ व्रतियों के बीच मास्क, सैनिटाइज़र, पूजन सामग्री के साथ ही चाय और पानी की भी व्यवस्था करवाया। इस मौके पर उनके परिजनों ने भी भगवान भास्कर की अर्चना की।