बिहार ब्यूरो
पटना सिटी : प्रीपेड विद्युत मीटर, कूड़ा टैक्स एवं पानी टैक्स सरकार द्वारा लगाए जाने के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा का महाधरना -प्रदर्शन कुम्हरार गुमटी ,गुलजारबाग विद्युत डिवीजन के कार्यालय के पास हुआ। विद्युत उपभोक्ता सैकड़ों की संख्या में क्रांति चौक त्रिपोलिया मोड़ से पदयात्रा कर प्रदर्शन करते हुए पत्थर की मस्जिद होते हुए बनवारी चौक, शनि देव मंदिर ,संदलपुर होते हुए कुम्हरार गुमटी पर पहुंचकर महाधरना में तब्दील हो गया। महाधरना -प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष सहःपूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और धरना का संचालन मोर्चा के महामंत्री श्री उमेश पंडित ने की।
धरना के अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने संबोधन करते हुए कहां की बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी पिछले पिछले 15 सालों से विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं और नीति आयोग के सर्वे के अनुसार बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है माननीय मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि एक पिछड़ा एवं गरीब राज्य में प्रीपेड मीटर की कयाआवश्यकता है,जो विकसीत राज्य या विकासशील राज्य है वहा कि राज्य सरकार तो ने तो प्रीपेड विद्युत मीटर लगवाने से इनकार कर दिया है लेकिन बिहार सरकार अपने राज्यों में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए 11000 करोड़ का राशि 2025 तक मीटर लगाने के लिए निर्गत कर दिया विद्युत उपभोक्ता के घरों में पहले से जो स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा हुआ है वह किसी भी दृष्टि से दोषपूर्ण नहीं है वह सही सही काम कर रहा ऐसी परिस्थिति में वह मीटर को बदलकर नया प्रीपेड मीटर लगाना क्या न्याय उचित है बिहार एक गरीब राज्य होने के नाते यहां स्मार्ट मोबाइल मात्र 20 से 25% लोग के पास ही है और ऐसी परिस्थिति में उपभोक्ता को प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करना उपभोक्ता को कितना कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता मीटर रिचार्ज करने के लिए हर महीने मोबाइल में भी 100 से ₹500 का नेट का रिचार्ज कराना पड़ सकता है इससे उपभोक्ता पर अधिक आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। राज्य में कोरोना महामारी एंव महगाई के कारण पहले से ही नागरिक की कठिनाई सामना करना पर रहा हैऔर सरकार विद्युत कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए विद्युत उपभोक्ता के घरों पर प्रीपेड मीटर लगा कर आर्थिक दोहन करना चाह रही है प्रीपेड मीटर बिल्कुल गरीब विरोधी है इससे लगना अभिलंब बंद होना चाहिए। जन संघर्ष मोर्चा विद्युत कार्यपालक अभियंता गुलजारबाग को एक ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि प्रीपेड विद्युत मीटर लगाना अभिलंब बंद कर दिया जाए जब तक कि पटना उच्च न्यायालय में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने का केस का फैसला नहीं आ जाए।
धरना के संबोधन करने वालों में प्रवीण कुशवाहा ,राम भजन सिंह यादव मुख्य संरक्षक विद्युत उपभोक्ता सॉन्ग ,श्री मोहन प्रसाद ,श्री बलराम चौधरी ,श्री शंकर मेहता श्री शिव मेहता , देव रतन प्रसाद , मोहम्मद जावेद, इंजीनियर हेमंत कुमार ,शकुंतला प्रजापति, मुन्ना खान, मोहम्मद वशी अख्तर ,सीपीआईएम के श्री कुशवाहा नंदन ,शरीफ रंगरेज ,मुन्ना सरदार ,मोहम्मद शमीम ,मोहम्मद लड्डन, रविंद्र प्रसाद सिन्हा, मोहम्मद परवेज, श्री बच्चों सिंह ,श्री रामचंद्र सिंह ,श्री उमाशंकर प्रसाद, बबलू कुमार अध्यक्ष नगर विकास समिति ,मोहम्मद भुट्टो खान ,श्रीमती संगीता यादव, विमला देवी अभियंता देवेंद्र प्रसाद सिंह, श्री मिथिलेश कुमार वर्मा, मोहम्मद साजिद ,मोहम्मद साबिर ,श्री चंद्रदीप मेहता ,श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री हरेंद्र मिश्रा ,डॉ विनोद कुमार अवस्थी ,डाॅ चन्द्रशेखर,सुजीत कसेरा ,रामलाल सिंह मा का पा राजेश रजक बिट्टू चौधरी छोटू राम सैकरो बिद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे ।